Jamshedpur : प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज़ ईश्वरीय विश्वविद्यालय एक अंतरराष्ट्रीय आध्यात्मिक संगठन है। जो व्यक्तिगत परिवर्तन और विश्व नवनिर्माण के लिए समर्पित है। आध्यात्मिक शिक्षा, राजयोग, ध्यान और व्यक्तिगत परिवर्तन को बढ़ावा देने हेतु कई वर्षों के अथक प्रयास से झारखंड का पहला रिट्रीट सेंटर मरीन ड्राइव में नए भवन (यूनिवर्सल पीस पैलेस- ए रिट्रीट सेंटर) की तैयारी पूर्ण हो चुकी है। इस समारोह में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में परम आदरणीय गरिमामयी राजयोगिनी शीलू दीदीजी (वाइस चेयरपर्सन, एजुकेशन विंग -RERF), आदरणीय राज योगी मृत्युंजय भाईजी (चेयरपर्सन, एजुकेशन विंग- RERF) मधुबन से पधार रहे हैं। आदरणीय राजयोगिनी रानी दीदीजी (सबजोन इंचार्ज, बिहार- झारखंड) मुज्जफरपुर से पधार रही हैं। इसके साथ-साथ हमारे वरिष्ठ अतिथि भ्राता हरीश मोयाल जी (मशहूर गायक, मुंबई), भ्राता चांद मिश्रा जी (फिल्म निर्माता दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित), भ्राता शशिकांत सिंह जी (प्रतिष्ठित उद्योगपति, मुंबई) से पधार रहे हैं।
Read More : विकास विद्यालय का वार्षिक स्पोर्ट्स डे जेआरडी कॉप्लेक्स, बिस्टुपुर में संपन्न
इस समारोह में 25 जनवरी 2025 से लेकर 27 जनवरी 2025 तक तीन दिवसीय कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। इसकी रूपरेखा इस प्रकार है:-
नए भवन के कार्यक्रम का शुभारंभ नए भवन के उद्घाटन से 25 जनवरी 2025 को मरीन ड्राइव में सुबह 10:00 से 11:00 तक के समय अंतराल में होगा। इसी दिन इसी जगह पर शाम 5:00 से 8:00 तक कॉल ऑफ टाइम के माध्यम से पब्लिक प्रोग्राम प्रस्तुत किए जाएंगे। इस प्रोग्राम में शहर के कई विशेष अतिथियों को आमंत्रित किया गया है। यह कार्यक्रम PEACE OF MIND टीवी चैनल पर लाइव प्रसारण होगा।
26 जनवरी 2025 गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम की शुरुआत झंडातोलन से की जाएगी। इसी दिन मरीन ड्राइव में शाम को 3 बजे से 8 बजे तक 5 वर्षों से संस्था से जुड़े अथक सेवाधारी भाई- बहनों के लिए सम्मान समारोह एवं विशेष महाभोग के साथ संगीत संध्या के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस सुअवसर पर सुरों से गुनगुनाती हुई शाम को हरीश मोयाल जी द्वारा सुर बद्ध किया जाएगा।यह कार्यक्रम PEACE OF MIND टीवी चैनल पर लाइव प्रसारण होगा।
27 जनवरी 2025 को XLRI ऑडिटोरियम में शाम 4:00 से 7:00 तक 15 बहनों के समर्पण समारोह का आयोजन किया जाएगा। ईश्वरीय सेवार्थ ये बहाने स्वेच्छा से एवं माता-पिता की अनुमति से अपना संपूर्ण जीवन परमात्मा शिव को समर्पित कर सच्ची पार्वती बन सर्वे का कल्याण करने का महान कार्य करने के लिए समर्पित होगी। इस दिवस पर बहनों के परिवार वाले भी होंगे। बहनों के साथ मिलन का कार्यक्रम और सौगात के साथ-साथ ब्रह्मा भोजन भी करवाया जाएगा। यह कार्यक्रम PEACE OF MIND टीवी चैनल पर लाइव प्रसारण होगा।
28 जनवरी 2025 को मरीन ड्राइव में मधुबन से आए सभी वरिष्ठों का सम्मान एवं धन्यवाद सत्र का कार्यक्रम पूर्ण किया जाएगा।