प्रचार थमने के बाद दैनिक जीवन में लौटे डॉ अजय, अखबार पढ़े, बाइक की सवारी की और आम लोगों से मिले.

जमशेदपुर। प्रचार का शोर थमने के बाद मंगलवार को कांग्रेस प्रत्याशी डा. अजय ने सुबह नित्य कर्म से निवृत होने के बाद सबसे पहले दैनिक अखबारों में छपी खबरों पर का मुल्यांकन किया.

THE NEWS FRAME

लगातार प्रचार में व्यस्त रहने के कारण अखबार देखने का समय ही नहीं मिल रहा था. अखबार पढ़ने के बाद बाइक लेकर निकल पड़े टेल्को की ओर चाय दुकान पर चाय चुश्की के साथ आम लोगों से मुलाकात किएं एवं विचार विमर्श किया. टेल्कों कॉलोनी का एक चक्कर लगाने के बाद वापस घर लौटे.

यह भी पढ़ें : “बन्ना गुप्ता की धमकी और डराने की राजनीति पर पहली चोट” : सरयू राय

घर पर इंतजार कर रहे कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की साथ ही मिलने आए आम लोगों से मुलाकात किए. लोगों ने जीत की अग्रिम बधाई दी. अन्य दिनों की अपेक्षा आज डा. अजय की दिनचर्या समान्य रही.

THE NEWS FRAME

Leave a Comment