प्रखण्ड सभागार बहरागोड़ा में मानवदिवस का सृजन, प्रति पंचायत कम से कम 05 योजना संचालित, मजदुरों का आधार सीडिंग आदि पर समीक्षा।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  | झारखण्ड  

प्रखण्ड सभागार बहरागोड़ा में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी श्री राजेश कुमार साहु की अध्यक्षता में विकास से संबंधित योजनाओं का समीक्षा बैठक किया गया। जिसमें उपायुक्त महोदया एवं उप विकास आयुक्त महोदय द्वारा दिनांक 06.07.2023 के बैठक में दिये गये निर्देशों का जानकारी दिया गया, साथ ही बैठक में मनरेगा की भी समीक्षा किया गया जिसमें 2020-21 या उससे पूर्व के वित्तीय वर्ष की योजनाओं का कार्य पूर्ण करते हुए मनरेगा स्पॉप्ट में बंद कराने हेतु निदेश दिया गया। मानवदिवस का सृजन, प्रति पंचायत कम से कम 05 योजना संचालित, मजदुरों का आधार सीडिंग आदि पर समीक्षा किया गया एवं सभी को लक्ष्य को पूर्ण करने हेतु दिशा निदेश दिया गया। उपस्थित सभी मुखिया, पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवक को पंचायत भवन को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु कहा गया। 

बिरसा हरित ग्राम योजना बागवानी के बारे में मुखियाओं को विस्तारपूर्वक जानकारी दिया गया। जिसमें गठ्ठा खोदाई का कार्य, घेरा बंदी एवं टीसीबी का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करायें। आवास योजना का समीक्षा  कि गई जिसमें लंबित प्रधानमंत्री आवास योजना, बाबा साहेब भीमराव अम्बेदकर आवास, बिरसा आवास शामिल है । जिसमें प्रखण्ड विकास पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि बारम्बार निदेश देने के बाबजुद अभी तक आवास लंबित है, जिसमें प्रखण्ड विकास पदाधिकारी द्वारा नाराजगी जाहिर किया गया एवं सभी पंचायत सचिव को निदेश दिया गया कि अगले बैठक में हर हाल में लंबित आवास को पूर्ण कराने हेतु जो लक्ष्य दिया गया है उसे पूर्ण करायें। पेंशन का समीक्षा किया गया, जिसमें पेंशन सत्यापन हेतु सूची सभी को उपलब्ध कराया गया है जिसमें मृत पेंशनधारी का सत्यापन कर कार्यालय में जमा करने हेतु निदेश दिया गया। 15वें वित्त आयोग से संचालित योजनाओं का समीक्षा किया गया एवं निदेश दिया गया कि पेयजल से संबंधित जलमीनर कहीं खराब है तो उसे ठीक करायें। बैठक में सभी मुखिया, प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखण्ड समन्वयक, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक आदि उपस्थित थें।

Leave a Comment