जमशेदपुर | झारखण्ड
बैठक में मनरेगा की समीक्षा किया गया, जिसमें 2020-21 या उससे पूर्व के वित्तीय वर्ष की योजनाओं का कार्य पूर्ण करते हुए मनरेगा स्पॉप्ट में बंद कराने हेतु निदेश दिया गया। मानवदिवस का सृजन, प्रति पंचायत कम से कम 05 योजना संचालित, मजदुरों का आधार सीडिंग आदि पर समीक्षा किया गया एवं सभी को लक्ष्य को पूर्ण करने हेतु निदेश दिया गया। पेंशन का समीक्षा किया गया, जिसमें पेंशन सत्यापन हेतु सूची सभी को उपलब्ध कराया गया है। अभियान के दौरान सूची के अनुसार मृत पेंशनधारी का सर्वेक्षण, निराश्रित महिला/विधवा महिला का सर्वेक्षण कार्य को पूर्ण करते हुए शीघ्र कार्यालय में जमा करने हेतु निदेश दिया गया साथ ही बिना आधार वाले पेंशनधारियों को आधार कार्ड संग्रह करते हुए दो दिनों के अन्दर कार्यालय में जमा करने हेतु सभी पंचायत सचिव को निदेश दिया गया। 15वें वित्त आयोग से संचालित योजनाओं का समीक्षा किया गया एवं निदेश दिया गया कि पेयजल से संबंधित जलमीनार कहीं खराब है तो उसे ठीक करायें। बैठक में प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखण्ड समन्वयक, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक आदि उपस्थित थे।