प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय, गम्हरिया में राशन कार्डधारी को हो रही समस्या के संदर्भ में।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर । झारखंड 

सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ़ इंडिया (कम्युनिस्ट), आदित्यपुर नगर कमिटी के प्रतिनिधि मंडल द्वारा प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय, गम्हरिया में राशन कार्डधारियों को हो रही समस्या के संदर्भ में एक ज्ञापन दिया गया।

ज्ञापन का विवरण

आदित्यपुर के घनी आबादी वाले क्षेत्र में 80% गरीब और मेहनतकश आवाम रहते हैं। विगत वर्ष से देखा जा रहा है कि राशन में अनियमितता और नए आवेदित जरूरतमंदों को राशन कार्ड नहीं मिलने से बढ़ती मंहगाई के इस दौर में आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिसे मजदूर वर्ग की पार्टी एस यू सी आई (कम्युनिस्ट) गंभीरता से लेते हुए जनता की निम्नलिखित मांगों को प्रस्तुत कर रही है:

THE NEWS FRAME

1. जन वितरण प्रणाली के तहत मिलने वाले अनाज हर गरीब कार्डधारियों को हर माह नियमित तथा पूरा राशन देने की गारंटी की जाए,

2. फिंगर स्कैन/ बायोमेट्रिक करने के साथ-साथ तुरंत राशन का वितरण होना चाहिए,

3. सभी लंबित आवेदन को जल्द से जल्द निष्पादन किया जाए,

4. फिंगर प्रिंट न होने पर 0.T.P के माध्यम से राशन वितरण किया जाए,

5. असहाय वृद्धा या दिव्यांग को राशन होम डिलिवरी की जाए,

6. राशन कार्डधारी की कार्ड जमा न रखकर , टोकन की व्यवस्था हो,

7. राशन कार्ड में किसी प्रकार का त्रुटि का सुधार, राशन डीलर के द्वारा किया जाए, जैसे :- नये सदस्य का नाम जोड़ना, उम्र तथा नाम में सुधार, मृतक का नाम हटाना आदि।

8. राशन कार्ड में किसी प्रकार का सुधार परिवार के मुखिया के सहमति पर राशन डीलर के द्वारा किया जाए,

9. मँहगाई को देखते हुए प्रति यूनिट 10 किलो राशन देना होगा।

उपरोक्त मांगों को लेकर दिए गए ज्ञापन में मुख्य  प्रतिनिधिमंडल में शामिल होने वाले – मालती देवी, बिमला देवी, सवित्रि वानरा, कुसमी मुखी, मौसुमी मित्रा, अंजना भारती, शिवानी  तांती, सुमित्रा देवी एवं विष्णु देव गिरी उपस्थित थे।

THE NEWS FRAME

Leave a Comment