प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमति सविता टोपनो ने जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने पर दिया जोर।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर । झारखंड 

प्रखंड धालभूमगढ़ में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमति सविता टोपनो के द्वारा जन्म मृत्यु एवम मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास तथा अन्य योजना से संबंधित आवश्यक बैठक किया गया। जन्म एवं मृत्यु जो की 14 जुलाई से 14 अगस्त तक विशेष अभियान के रूप में की जानी है। इसके संबंध में सभी संबंधित कर्मियों को जन्म एवं मृत्यु के दस्तबेजो को अत्यधिक जमा करने की शक्त हिदायत दी गई।

मनरेगा में सभी को पी डी जेनरेट एवम बिरसा हरित ग्राम योजना से संबंधित आवश्यक निर्देश दिए गए। प्रधानमंत्री आवास में सभी संबंधित कर्मियों को जल्द से जल्द अपूर्ण आवास को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। 

उक्त बैठक में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, एम.ओ.आई.सी.के बीपीएम, शिक्षा विभाग के बी. पी.ओ.सी., प्रखंड समन्यवक पंचायती राज, प्रभारी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, एवम सभी पंचायत सचिव, सभी प्रभारी पंचायत सचिव एवम रोजगार सेवक तथा अन्य उपस्थित थे।

Leave a Comment