प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा पूर्वी बादिया और तेरेगा पंचायत का किया गया औचक निरीक्षण। मुखिया, पंचायत सचिव, कनीय अभियंता एवं ग्राम रोजगार सेवक को आवश्यकता अनुसार दिए दिशा-निर्देश।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

मुसाबनी प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती सीमा कुमारी द्वारा आज दिनांक 02.06.2023 को प्रखंड अन्तर्गत पूर्वी बादिया और तेरेगा पंचायत का मनरेगा योजना, 15 वित्त आयोग आवास योजना एवं ऑगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया गया और संबंधित पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव, कनीय अभियंता एवं ग्राम रोजगार सेवक को आवश्कता अनुसार दिशा-निर्देश दी गई। 

पदाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम तेरेगा पंचायत में मनरेगा अन्तर्गत क्रियान्वयन योजना के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि मनरेगा अधिनियमों का पालन करते हुए मजदूर द्वारा डोभा का कार्य में जुटे हुए है। योजना स्थल में ग्राम रोजगार सेवक से सभी का जॉब कार्ड, मेडिकल किट, मास्टर रॉल का अद्यतन किया गया है इसपर काफी संतुष्ट दिखे और कनीय अभियंता को गार्ड लाईन के आधार पर कार्य हो रही है कि नहीं इसकी पुष्टी की गई। 

THE NEWS FRAME

सभी मजदूरों से बात चीत के क्रम में पाया गया कि ससमय मजदूरी का भूगतान नहीं हो रही है इसपर ग्राम रोजगार सेवक को सख्त निर्देश दिया गया कि जिस दिन मस्टर रॉल की अवधी खत्म होती है तो तत्काल एमआईएस करेगें। इसपर ग्राम रोजगार सेवक द्वारा बताया गया कि मेरे द्वारा ससमय मस्टर रॉल एमआईएस करने के लिए दे दिया जाता है कम्प्यूटर ऑपरेटर की लापरवही के कारण विंलब होती है। इसपर पदाधिकारी द्वारा संबंधित पंचायत के ऑपरेटर को निर्देशित किया गया कि ससमय कार्य को पूरा करेगें। 

वही 15 वित्त आयोग से चल रही नाली का निर्माण का निरीक्षण किया गया जिसे देख काफी संतुष्ट दिखे। कूड़ेदान के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि 15 वित्त आयोग के नियमानुसार कार्य को पूरा कर लिया गया है सभी ग्रामीणों से अपिल कि गई उक्त कूड़ेदान में ही कूड़ा फेके और पंचायत सचिव को निर्देश दिया गया ससयम कूड़ेदान की सफाई करते रहेगें। आवास योजना में विलंब होने पर मुखिया एवं पंचायत सचिव को स्पष्टीकरण करते हुए एक सप्ताह के अन्दर पुरा करने का निर्देश दिया गया। 

पूर्वी बदिया पंचायत के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि ऑगनबाड़ी केन्द्र बच्चें को सेविका द्वारा अच्छी शिक्षा दे रही है और ससमय उपस्थित पंजी का अद्यतन किया जा रहा है। वहीं बच्चों से कूछ सवाल पूछे गए तो बच्चों द्वारा कुछ हद तक सही जबाव दिया गया।  मौके पर कनीय अभियंता शीतल महापात्रा, ग्राम रोजगार सेवक बिमल महतो, संबंधित पंचायत के पंचायत सचिव आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment