जमशेदपुर | झारखण्ड
उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर निदेशक (डीआरडीए) सौरव सिन्हा व डीपीआरओ डॉ रजनीकांत मिश्रा ने टीम के साथ बुधवार को प्रखंड मुख्यालय में केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विभागों के योजनाओं की प्रगति समीक्षा बैठक किया गया। बैठक में कल्याण विभाग, आपूर्ति विभाग, सामाजिक सुरक्षा, समाज कल्याण, राजस्व, मनरेगा, अमृत सरोवर, प्रधानमंत्री आवास(ग्रामीण), आदर्श ग्राम योजना, जेएसएलपीएस, खनन, कृषि, उधान, पशुपालन, गव्य, मत्सय, भूमि संरक्षण, पेयजल स्वच्छता, बिद्दुत, बैंकिंग, स्वास्थ्य, शिक्षा, 15 वीं आयोग व आंकाक्षी जिला कार्यक्रम द्वारा संचालित योजनाओं का समीक्षा किया गया।
इस दौरान पदाधिकारियों ने एक एक पंचायत का क्रमवार पंचायत सचिव, रोजगार सेवक सहित अन्य से समीक्षा किया गया। पदाधिकारियों ने समीक्षा के अंत में पाया कि कुछ योजनाओं में काम की गति धीमी है। इसे तेज करते हुए समयावधि में पुरा करने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर बीडीओ निखिल कच्छप, सीओ इम्तियाज अहमद, सीडीपीओ विभा सिन्हा, पशु पालन सह आपूर्ति पदाधिकारी डा.अशोक कुमार, सहायक अभियंता अरविंद हेंब्रम सहित 34 पंचायतों के पंचायत सचिव, रोजगार सेवक उपस्थित थे।