प्रखंड मुख्यालयों में बैठक कर चुनावी तैयारियों की समीक्षा की, आदर्श आचार संहिता के अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराने के दिए निर्देश

जिला निर्वाचन पदाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने गुड़ाबांदा एवं बहरागोड़ा प्रखंड में मतदान केंद्र, पुलिस पिकेट का किया निरीक्षण

लोकसभा निर्वाचन 2024: जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनन्य मित्तल, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री किशोर कौशल, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री ऋषभ गर्ग द्वारा गुड़ाबांदा प्रखण्ड के मिडिल स्कूल ज्वालकाटा, कासियाबेड़ा स्थित स्कूल, गुड़ा पुलिस पिकेट का निरीक्षण कर चुनावी तैयारियों की समीक्षा की गई। मतदान केन्द्र के निरीक्षण में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं यथा शौचालय, रैंप, बिजली, पेयजल, आगमन एवं निकास द्वार, केंद्र में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था, मोबाइल सॉकेट आदि का जायजा लेते हुए मौके पर मौजूद पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए । पुलिस पिकेट का निरीक्षण कर सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था संधारण की समीक्षा की गई तथा पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को सजगता से कर्तव्य निर्वहन का निर्देश दिया गया।

इस दौरान बहरागोड़ा प्रखंड में +2 उच्च विद्यालय बहरागोड़ा स्थित मतदान केंद्र का भी निरीक्षण कर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का अवलोकन किया गया।

THE NEWS FRAME

बीडीओ, सीओ, एसडीपीओ, डीएसपी के साथ समीक्षा बैठक

जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा गुड़ाबांदा एवं बहरागोड़ा प्रखण्ड मुख्यालय में समीक्षा बैठक की गई। बैठक में क्रिटिकल मतदान केन्द्र, पोस्टल बैलेट से मतदान करने वालों की संख्या का आकलन, कलस्टर निर्माण, रूट चार्ट, कम्यूनिकेशन प्लान, व्यय को लेकर संवेदनशील पॉकेट आदि बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। मतदान प्रतिशत में वृद्धि के लिए व्यापक मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए जाने एवं मतदाताओं को घर घर जाकर मतदान के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी लोगों की चुनावी भागीदारी सुनिश्चित हो इसके लिए जनजागरुकता जरूरी है। साथ ही बुजुर्ग मतदाताओं के लिए निर्वाचन आयोग के प्रावधानों के अनुसार सुविधायें उपलब्ध कराते हुए मतदान केन्द्र तथा लाने अथवा घर पर ही मतदान की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये । वहीं दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्रों पर समुचित व्यवस्था हेतु निर्देशित किया।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि चुनाव के तिथि के घोषणा के उपरांत ही आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है। उन्होंने प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों को आदर्श आचार संहिता का सख्ती से अक्षरश: अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश देते हुए कहा कि पूरे निर्वाचन प्रक्रिया को स्वच्छ, त्रुटिरहित, पारदर्शी तरीके से सम्पादित करायें। सभी संबंधित पदाधिकारी सक्रिय होकर अपने दायित्यों का निर्वहन करें, निर्वाचन के कार्य में किसी प्रकारी की लापरवाही नहीं करेंगे।

इस दौरान निदेशक एनईपी, डीटीओ, एसडीएम घाटशिला, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, सम्बंधित प्रखण्ड के बीडीओ, सीओ, एसडीपीओ घाटशिला, डीएसपी, थाना प्रभारी समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

#बिना Fikarrr … वोट कर

# चुनाव का महात्योहार , वोट सबका अधिकार

# Together let us Say We will vote on 25th May

यह भी पढ़ें : भोजपुरी साहित्य परिषद ने तुलसी भवन में होली मिलन समारोह में कविवरों को सम्मानित किया

Leave a Comment