प्रकृति की गोद में स्वास्थ्य वातावरण का अनुभव लेते हिन्द आईटीआई और जय हो की टीम।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर । झारखंड

युवाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए आज दिनांक 09 जुलाई 2023 को हिंद आईटीआई और जय हो कि टीम ने प्रकृति की गोद में बसे दलमा अभयारण्य में सेहत का अनुभव प्राप्त किया।

इस अवसर पर हिन्द आईटीआई के डायरेक्टर सह मानगो नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर, डॉ. ताहिर हुसैन ने फिटनेस प्रोग्राम ऑर्गनाइज किया। जिसमें उपस्थित युवाओं ने ट्रैकिंग, योग और कसरत करते हुए उसके लाभ को समझा। साथ ही उन्होने युवाओं को संदेश देते हुए कहा की नशा से नफरत और सेहत से प्रेम करे। इस कार्यक्रम में युवाओं ने ट्रैकिंग का खूब आनंद लिया। कसरत और योग के लाभ जानकर युवाओं ने इसे प्रतिदिन करने का प्रण भी किया। इस अवसर पर जय हो टीम की तरफ से IQS के CEO अनिल कुमार मौर्य और एक्स आर्मी कमांडो राजीव रंजन उपस्थित हुए। अनिल कुमार मौर्य ने युवाओं को योगासन सिखाया साथ ही स्वास्थ्य के प्रति हमे लगाव रखने के टिप्स बताये। वहीं एक्स आर्मी कमांडो राजीव रंजन ने भी युवाओं को स्वास्थ्य के प्रति आर्मी के नियम और बेहतर स्वास्थ्य अपनाने के टिप्स बताये।

THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME

आज के फिटनेश कार्यक्रम में हिन्द आईटीआई के स्टूडेंट्स जिनमें दिनेश चांद, मो० दानिश, चंदन कुमार, मो० अरमान आलम, मो० दानिश, विकाश गुप्ता, मनीष रजक, मो० आदिल खान, आशीष गोराय, पापू गायन, मो० जमीर अंसारी, आजाद अंसारी, मकशुद रजा, मो० ईकराम अंसारी, मो० आफताब, चंचल कुमार, भूषण कुमार, अब्दुल्लाह अंसारी मोनिश खान मुख्य रूप से शामिल हुए।

THE NEWS FRAME


THE NEWS FRAME

Leave a Comment