पौधा लगाए और बिरसा हरित ग्राम योजना से जुड़े। राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना बिरसा हरित ग्राम योजना से अधिक से अधिक लाभुकों को आच्छादित करने हेतु विभिन्न पंचायतों का किया गया भ्रमण।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

बहरागोड़ा प्रखंड में राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना बिरसा हरित ग्राम योजना से अधिक से अधिक लाभुकों को आच्छादित करने हेतु उप विकास आयुक्त, पूर्वी सिंहभूम के निदेषानुसार जिला स्तरीय टीम निदेशक एन0ई0पी0 श्रीमती जोत्सना सिंह के अध्यक्षता में प्रखण्ड अन्तर्गत विभिन्न पंचायतों का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान ग्रामों में ग्राम सभा का आयोजन कर बिरसा हरित ग्राम योजना हेतु भूमि का चयन किया गया। साथ ही सभी ग्रामीणों को बताया गया कि इस योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक किसानों को कम से कम 100 एवं अधिक से अधिक 300 पौधे उपलब्ध कराया जाएगा। 

THE NEWS FRAME

इस योजना का मूल उदेश्य किसानों की आय को बढ़ाना है साथ ही ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबुत करना है। इस संबंध में जेएसएलपीएस के साथ बैठक किया गया जेएसएलपीएस के द्वारा बागवानी हेतु कितने लाभुक का चयन किया गया है कितना एकड़ भूमि का चयन किया गया है जिसकी जानकारी लिया गया। जेएसएलपीएस के द्वारा चलाये जा रहे योजना मुख्यमंत्री फुलों झानों योजना के 10 प्रतिषत लाभुकों का भौतिक सत्यापन का कार्य करने हेतु निदेश दिया गया एवं प्रतिवेदन जिला कार्यालय को समर्पित करेंगे कि मुख्यमंत्री फुलों झानों योजना का लाभ लेकर हाड़िया, दारू का निर्माण करना छोड़कर स्वरोजगार के कार्य कर रहे या नहीं। साथ ही पंचायत अन्तर्गत मनरेगा से चल रहे अन्य योजना का निरीक्षण किया गया।

THE NEWS FRAME

प्रखण्ड सभागार बहरागोड़ा में सभी मुखिया, पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवक के साथ बैठक किया गया। जिसमें निदेश दिया गया कि प्रत्येक पंचायत के रोजगार सेवक बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत् ग्राम सभा कर भूमि का चयन किया गया है दस्तावेज कार्यालय में जमा करें, ताकि योजनाओं को स्वीकृत किया जा सके। साथ ही आज तक ग्राम सभा कर दिये गये लक्ष्य को पूर्ण करें। मनरेगा के तहत् संचालित अन्य योजना एवं मानवदिवस पर समीक्षा किया गया एवं निदेश दिया गया कि दिये गये लक्ष्य को पूर्ण करें। 

साथ में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी श्री रोजश कुमार साहु, अंचल अधिकारी श्री जितराय मुर्मू, कार्यपालक दण्डाधिकारी श्री केशव भारती, जिला स्तरीय टीम सुश्री फरीदा खानम, सुश्री पुजा कुमारी, प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी, प्रखण्ड कल्याण पर्यवेक्षक, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखण्ड समन्वयक, सभी पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक आदि उपस्थित थें।

Leave a Comment