पोस्ट- मैट्रिक छात्रवृति एवं मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना से संबंधित जिला स्तरीय अनुमोदन एवं अनुश्रवण समिति की बैठक

जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृति एवं मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना से संबंधित जिला स्तरीय अनुमोदन एवं अनुश्रवण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। उप विकास आयुक्त श्री अनिकेत सचान, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री शंकराचार्य समद, डीआरसीएचओ डॉ मृत्युंजय धावड़िया समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी बैठक में उपस्थित रहे।

पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृति योजना को लेकर जिला कल्याण पदाधिकरी ने बताया कि कल्याण पोर्टल पर विभिन्न संस्थानों के नोडल पदाधिकारी द्वारा कुल 6866 छात्र/छात्राओं के आवेदित आवेदनो को जाँच कर स्वीकृत करते हुए जिला नोडल पदाधिकारी को भेजा गया है जिसमें जिला से जांचोपरांत 3868 छात्र/छात्राओं के आवेदनों को अबतक स्वीकृत किया गया । जिला के नोडल द्वारा स्तरीय आवोदनों को अनुमोदन देते हुए PFMS के माध्यम से छात्र-छात्राओं का आधार आधारित खाता में सीधे छात्रवृति राशि का भुगतान करने एवं पूर्वी सिंहभूम जिलांतर्गत ई कल्याण पोर्टल में पंजीकृत 01 नये संस्थान डिवाईन मिशन कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी को छात्रवृति हेतु छात्र-छात्राओं के आवेदन करने की स्वीकृति दी गई है।

Read more : झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना (JRFRY) रबी वर्ष 2022-23 अन्तर्गत योग्य आवेदक किसानों के अनुमोदन हेतु जिला स्तरीय समन्वय समिति (DLCC) की बैठक

वित्तीय वर्ष 2024-25 में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना हेतु पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत विभिन्न प्रखण्डों से चिकित्सा अनुदान हेतु कुल 294 लाभुकों से आवेदन प्राप्त हुए। आवेदनों के जांचोपरान्त पिछड़ी जाति के 107 लाभुक, अनुसूचित जाति के 23 लाभुक एवं अनुसूचित जनजाति के 164 लाभुक, कुल 294 लाभुकों के आवेदन सही पाये गये जिन्हें योजना की स्वीकृति हेतु जिला स्तरीय अनुमोदन एवं अनुश्रवण समिति की बैठक में रखा गया। उक्त सूची में कई लाभुकों का आधार, मोबाईल सं. आदि में त्रुटि होने के कारण उपायुक्त द्वारा पुनः जांच कर एवं त्रुटि का निराकरण कर जिला स्तरीय अनुमोदन एवं अनुश्रवण समिति के समक्ष प्रस्तुत करने का आदेश दिया गया।

Leave a Comment