पोस्टल बैलट से वोट करने का तरीका इस प्रकार है – राजीव रंजन सिंह (सेवनिवृत आईपीएस)

पोस्टल बैलट से वोट  : 2024 लोकसभा चुनाव 

जमशेदपुर: भाजपा जमशेदपुर लोकसभा विशेष समपर्क के संयोजक राजीव रंजन सिंह (सेवनिवृत आईपीएस) अपने सर्किट हाउस स्थित कार्यालय में प्रेस वार्ता करते हुए कहा की विगत दो चरणों में संपर्ण हुए लोकसभा के मतदान 60 प्रतिशत कम रही है।

यह प्रलक्षित करता है की विशेष कर हिन्दी भाषी राज्यों में मतदाता वोट देने के लिए घरों से निकल नहीं रहे है। इसका कारण जो लोगों से जनसम्पर्क करने पर सामने आया की शहरी क्षेत्र के अधिकांश युवा मतदाता महानगरों में पढ़ाई या रोजगार के लिए रहते है।

जमशेदपुर से बाहर रहने के कारण ऐसे युवा जिनका प्रतिशत 20 से 25% के बीच है, वे वोट देने से वंचित रह जाते है। कुछ 85 वर्ष से ज्यादा के सीनियर सिटिज़न जो शारीरिक रूप से असमर्थ होने के कारण मतदान केंद्र तक पहुँच नहीं पाते है और अपना मतदान नहीं कर पाते है।

निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के अनुसार वैसे मतदाता जो आर्मी, पारा मिलिटरी, सी.आर.पी.एफ, जिला पुलिस, मीडिया के लोग, एवं चुनावी प्रक्रिया से जुड़े हुए सरकारी कर्मी जो ड्यूटी के कारण वोट देने में असमर्थ है, वैसे मतदाता पोस्टल बैलट के माध्यम से वोट कर सकते है।

यह भी पढ़ें : जमशेदपुर शहर में चिन्हित स्थानों पर कुल 21 चेकनाका स्थापित कर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा

पोस्टल बैलट से वोट करने का तरीका इस प्रकार है:

1. चुनाव के नोटफकैशन के 5 के अंदर फॉर्म 12d के अंतर्गत सरकारी ड्यूटी में बाहर रहने वाले मतदाता इलेक्शन कमिशन के वेबसाईट से फॉर्म 12d करे फॉर्म भरकर पोस्टल बैलट की मांग कर सकते है।

2. RO/ARO उनके पोस्टल बैलट के मांग करने पर उन्हे बैलट पेपर के साथ अन्य जरूरी कागजात जैसे

Self Declaraton, Address लिखकर इसका लिफाफा भेजेंगे ।

3. Concerned वोटर को बैलट पेपर पर अपना मत देकर भेजे गए लिफ़ाफ़े में सील करके RO/ARO को रेजिस्टर्ड डाक से भेज देना है।

4. 85 वर्ष से ज्यादा के सीनियर सिटिज़न भी पोस्टल बैलट के माध्यम से वोट कर सकते है, BLO द्वारा

सर्वे किए जाने के बाद उनके घर आकार मतदान कराया जाएगा ।

5. जो यहाँ के मतदाता है, बाहर में नौकरी या पढ़ाई कर रहे है, वे सवैतनिक छु‌ट्टी अपने अपने कंपनी से लेकर वोट देने जरूर आए

जिस तरह हर वर्ष हम त्योहार मनाने हेतु देश के कोने कोने से अपने घर आते है, तो लोकतंत्र के इस सबसे बड़े त्योहार में उदासीनता क्यों ? जबकि यह त्योहार पाँच वर्ष में एक बार आता है।

अतः मैं सभी युवाओं से आवाहन करता हूँ कि 25 मई को आप देश के जिस कोने में भी रहते हो, जमशेदपुर आकर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपना योगदान देकर देश के भविष्य के निर्धारण मे अपनी सहभागिता सुनिश्चित करे।

इस प्रेस वार्ता में सह सँजोजक सीताराम जी, बीजेपी प्रदेश युवा मोर्चा के तन्मय झा अनिल कुमार सिंह, बलविंदर सिंह कलसी, यशवीर सिंह एवं अन्य लोग शामिल थे।

Leave a Comment

Learn With Fun – IQS.ONE
Learn With Fun – IQS.ONE