पोटका सीएचसी में लगा दिव्यांगता कैम्प, अन्य कल्याणकारी सरकारी योजनाओं का भी दिया गया लाभ।

 

THE NEWS FRAME

Potka : शुक्रवार 06 जनवरी, 2023

जिला दण्डाधिकारी-सह- उपायुक्त के निर्देशानुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोटका में दिव्यांगता जांच के साथ अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ आमजनों को देने के लिए शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि माननीय विधायक पोटका श्री संजीव सरदार व विशिष्ट अतिथि पार्षद सोनमनी सरदार, मुखिया सरस्वती मुर्मू, बीडीओ निखिल कच्छप ने दीप प्रज्वलित कर किया। 

THE NEWS FRAME

इस मौके पर मुख्य अतिथि ने फायलेरिया मरीजों के बीच एमएमडीपी कीट का वितरण भी किया। श्री सरदार ने कहा कि सरकार ग्रामीणों को हर सुविधा दे रही है, ग्रामीण इन सुविधाओं का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि प्रखंड स्तर पर दिव्यांगता जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में ही दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाकर दिया जा रहा है। 

THE NEWS FRAME

दिव्यांग जन शिविर में ही पेंशन हेतु आवेदन भी जमा कर सकते हैं।  शिविर में आम जनों के अन्य समस्याओं के त्वरित निष्पादन करने एवं सरकार द्वारा संचालित सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रत्येक सुयोग्य लाभुकों तक लाभ पहुंचाने यथा  सर्वजन पेंशन योजना तथा अन्य सभी पेंशन, स्वास्थ्य, मतदाता सूची का अद्यतन, जाति,आवासीय एवं आय प्रमाण-पत्र, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड आदि योजनाओं से संबंधित आवेदनों का निष्पादन किया जा रहा। 

शिविर को सफल बनाने में सीओ इम्तियाज अहमद, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा श्रीमती नेहा संजना खलखो, बीडीओ निखिल कच्छप,सीएचसी प्रभारी डा.रजनी महाकुड़, डॉ.सुकांत सीट, सीडीपीओ विभा सिन्हा, पशुपालन पदाधिकारी डा.अशोक कुमार, बीपीएम अनामिका कुमारी सहित अन्य का सराहनीय प्रयास रहा।

THE NEWS FRAME

शिविर में इन चिकित्सकों ने दी सेवा

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, पोटका के दिव्यांगता जांच शिविर में डॉ. आलोक रंजन महतो (हड्डी रोग विशेषज्ञ), डॉ. किरण सागेन एक्का (नेत्र रोग विशेषज्ञ),  डॉ. महेश हेम्ब्रम (मनोरोग विशेषज्ञ), हृदया सिंह  (नेत्र सहायक, स्मिता हेम्ब्रम विलिनिकल साईकोलॉजिस्ट), डॉ. रोहित कुमार झा, (ईएनटी) ने सेवा दिया।

शिविर में निम्न कार्य संपादित हुए

दिव्यांग जांच शिविर में हड्डी रोग के 101, ईएनटी 70, मनोरोग 49, नेत्ररोग 9, फायलेरिया रोगी 55 का जांच किया गया। जांच में 132 दिव्यांग का दिव्यांगता 40 फीसदी के उपर पाया गया। शिविर में नया आधार 2, आधार संशोधन 5, दिव्यांग पेंशन 17, वृद्धा पेंशन 13, निराश्रित पेंशन 11, पेंशन शिकायत 5, आयुष्मान 8, राशन कार्ड अद्यतन 11, मुख्यमंत्री रोजगार श्रृजन योजना 8, पशुधन 8, मतदाता 5, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र 3, जाति प्रमाण पत्र 4 सहित अन्य आवेदन जमा लिए गए।

Leave a Comment