पोटका विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी मीरा मुंडा ने वरिष्ठ नेताओं से लिया आशीर्वाद, जनसंपर्क अभियान जारी

पोटका, 21 अक्टूबर : भारतीय जनता पार्टी की पोटका विधानसभा प्रत्याशी मीरा मुंडा ने आज पोटका से तीन बार की विधायक रह चुकीं मेनका सरदार से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके साथ ही, उन्होंने पोटका विधानसभा क्षेत्र के कई वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं से भी भेंट की और महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की।

मीरा मुंडा ने भाजपा के वरिष्ठ नेता उपेंद्र सिंह सरदार उर्फ राजू सरदार, गणेश सरदार और मनोज सरदार से भी मुलाकात की और आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को जीत दिलाने के लिए समर्थन मांगा।

यह भी पढ़ें : नेताजी सुभाष को नमन, आजाद हिंद सरकार स्थापना दिवस पर विशेष आयोजन

अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान मीरा मुंडा ने सानग्राम पंचायत के पूर्व मुखिया और समाजसेवी बलराम सरदार के असामयिक निधन पर उनके घर पहुंचकर शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की।

इसके अलावा, उन्होंने आसनबनी मंडल के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की, जिसमें सभी ने पोटका में भाजपा की जीत के लिए कमल खिलाने का संकल्प लिया। देर शाम, मीरा मुंडा ने बागबेड़ा मंडल और घाघीडीह मंडल के कार्यकर्ताओं से भी जनसंपर्क और बैठक की।

इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता विभीषण सरदार, जिला मंत्री मनोज राम, जिला मंत्री जितेंद्र राय, पोटका मंडल अध्यक्ष सुदीप कुमार दे, और पूर्व जिला मंत्री शिखा राय चौधरी भी उपस्थित थे।

Leave a Comment