पोटका प्रखंड मुख्यालय सभागार में प्रखंड स्तरीय खरीफ कर्मशाला का आयोजन किया गया।

 

THE NEWS FRAME

पोटका | झारखण्ड 

पोटका प्रखंड मुख्यालय सभागार में प्रखंड स्तरीय खरीफ कर्मशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि प्रखंड उप प्रमुख श्रीमती उर्मिला सामद ने किया। कार्यशाला में कृषि,पशुपालन, सहकारिता, उद्योग, उद्यान विभाग के पदाधिकारी ने विभागीय योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी उपस्थित किसानों को दी। 

इस अवसर पर उप प्रमुख श्रीमती उर्मिला सामाद ने कहा कि राज्य सरकार किसानों के हित मे दर्जनों योजनायें चला रही है, इन योजनाओं का लाभ लेते हुए किसान आधुनिक तरीके से खेती करे। कार्यशाला में प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार ने पशुधन विकास योजना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि किसान गाय, चूजा समेत अन्य पशु अनुदान पर लेने हेतु आवेदन कर सकते है। 

प्रखंड कृषि पदाधिकारी उत्तम डे ने केसीसी, पीडीएमसी, पोली हाउस, गृह वाटिका, धान उपार्जन, ऋण माफी, सम्मान निधि आदि के बारे किसान एवं कृषि मित्रो को अवगत कराया। उन्होंने पॉली हाउस के अंतर्गत खेती किये जाने पर होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दिया। 

कार्यक्रम का संचालन एटीएम राजू सरदार ने किया। मौके पर बी सी ओ अरुण कुमार, जन सेवक  देवेंद्र नाथ महाकुड़, कौशिक कुमार दे, विशाल कुमार रॉय, साधन कुमार नायक, सुखलाल हेम्ब्रम, प्रखंड संयोजक उदय कुमार (उद्योग) आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment