पोटका प्रखंड अंतर्गत जामदा पंचायत के भेलाईडीह ग्राम में कलश यात्रा सह हरि मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की गयी।

THE NEWS FRAME


जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

पोटका प्रखंड अंतर्गत जामदा पंचायत के भेलाईडीह ग्राम में कलश यात्रा सह हरि मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की गयी। जिसमें लोकप्रिय माननीय विधायक श्री संजीव सरदार जी के दिशानिर्देश में विधायक प्रतिनिधि भरत सरदार जी उपस्थित हुए। साथ ही झामूमो वरिष्ठ नेता रजनी षड़ंगी जी शामिल होकर क्षेत्रवासियों की सुख शांति समृद्धि और खुशहाली की मंगल कामना किये। 

कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से उपस्थित हुए समीर मंडल, पोल्टू मंडल, अनुपम मंडल, निनी खंडवाल, निसापति सरदार, सुनील डे, अशोक मंडल, बिरेन मंडल, हेमंता नायक और सभी ग्रामवासियों  शामिल हुए।  

THE NEWS FRAME


THE NEWS FRAME

Leave a Comment