पोटका क्षेत्र के किसानों को सरकार के द्वारा दिये जा रहे अनुदान पर बीज अब पोटका के आसनबनी लैम्पस में उपलब्ध है।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

पोटका क्षेत्र के किसानों को सरकार के द्वारा दिये जा रहे अनुदान पर बीज अब पोटका के आसनबनी लैम्पस में उपलब्ध होगा। आज जिला परिषद सदस्य हिरनमय दास ने पोटका के आसनबनी लैम्पस में बीज विक्रय केन्द्र का उद्घाटन किया। इस अवसर पर डोमजुड़ी पंचायत की मुखिया अनिता मुर्मू उपस्थित थी। लैम्पस कर्मी सहित लैम्पस से जुड़े किसान, आत्मा के प्रसार कर्मी धमेन्द्रनाथ महतो एवं कृषक मित्र समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे।

धमेन्द्रनाथ महतो ने बताया राष्ट्रीय बीज निगम, राँची से आसनबनी लैम्पस में धान बीज एम0टी0यू0-7029 आया है जिसका वितरण आज से शुरू किया गया है। 50 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध बीज लेने के लिए किसानों के बीच इसका प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

Leave a Comment