चक्रधरपुर (जय कुमार) : रविवार को पोटका इन्चिंडा साईं सफ़ेद गिरजा के समीप में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा श्रद्धा पूर्वक धूमधाम से की गई।
पंडाल की थीम पहाड़ो में बना माता का मंदिर को दर्शाया गया है। इस अवसर पर पूजा समिति के द्वारा बच्चों का एवं महिलाओं का म्यूजिकल्स चेयर्स एवं बच्चों का डांस कम्पटीशन कराया गया। जिसमें लड़को में म्यूजिकल्स चेयर्स में श्याम माझी, महिलाओं में खुशी बेसरा एवं बुजुर्ग में पुतली मुखी विजेता बनी।
Read More : आदिवासी मित्र मंडल कमिटी चक्रधरपुर का हुआ विस्तार : संजय केरकेट्टा।
पूजा पंडाल के सदस्य विजय, अजय, संजय, जय, सरोज, शिवनाथ, गोपाल, मनोज, बिट्टू, पंकज, गोपी, किशन, कार्तिक, जगरनाथ, देबू, रोशन, राहुल, आयुष, पियूष, प्रभा, दुर्गा, माया, सारथी, गुनगुन, शिवम्, जितेन, सावन, रोहित, यूब, सुहाना, ऋतु, अंशु, एवं अन्य मौजूद रहे।