पोटका : असम के भूमिज प्रतिनिधियों ने विधायक को किया सम्मानित

THE NEWS FRAME

पोटका  |  झारखण्ड 

पोटका प्रखंड के हरिणा में आयोजित दिशुवा हादी बोंगा-2023 के अवसर पर शामिल होने पहुँचे असम के भूमिज प्रतोनिधियो ने बेहतर आयोजन के लिये पोटका के विधायक संजीव सरदार का आभार प्रकट करते हुये असम का गमछा देकर सम्मानित किया. 

असम के प्रतोनिधियो ने कहा कि हरिणा दिशुवा हादी बोंगा निश्चित रूप से भूमिज समाज का बेहतर एक राष्ट्रीय आयोजन है, जिसे देखकर काफी प्रसन्नता और गौरवान्वित महसूस हुआ. यह आयोजन देश के भूमिज़ो को जोड़ने का काम कर रही है. आनेवाले दिनों में यह आयोजन देश स्तर पर एक पहचान बनाने का काम करेगी. 30 हजार से अधिक भीड़ के बावजूद शांतिपूर्ण आयोजन समाज के एकजुटता और सक्रियता को दर्शाता है. आयोजन के लिये आयोजन समिति, भूमिज समाज और पोटका के विधायक संजीव सरदार बधाई के पात्र है. 

इस दौरान असम के मकर सिंह भूमिज, लक्ष्मी भूमिज, रुक्मणी भूमिज, अनंत भूमिज, प्रवीण भूमिज, साजु भूमिज, नीतू भूमिज, मनीषा भूमिज, स्वर्णलता भूमिज, प्रतिभा भूमिज, लिपि भूमिज, रुमा भूमिज, मनोज भूमिज, विनीता भूमिज के अलावा भूमिज समाज के युधिष्टिर भूमिज, मनोरंजन सरदार, लाल सरदार आदि उपस्थित थे.

Leave a Comment