Ranchi : बुधवार 31 अगस्त, 2022
अब झारखंड के भाइयों को पैसे के कारण इलाज से वंचित नहीं रहना पड़ेगा, यह कथन है झारखण्ड के स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता जी का। इस विषय पर उन्होंने आगे कहा की – मेरे पास कई लोग आकर आग्रह करते थे कि इस सहयोग राशि को मानवीय दृष्टिकोण के तहत बढ़ाना चाहिए, मैं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी का आभार व्यक्त करना चाहता हूँ, मैंने कई बार उनसे आग्रह किया, कैबिनेट की बैठक में भी इस मुद्दे को उठाया, अब हमारे संवेदनशील मुख्यमंत्री जी ने इस प्रस्ताव को स्वीकृति दें दी हैं।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना के तहत प्रभावित सुपात्र व्यक्तियों की चिकित्सा हेतु विभागीय स्तर से चिकित्सा सहायता अनुदान की राशि 5.00 लाख रूपये को बढ़ाकर 10 लाख रुपए करने एवं पूर्व से स्वीकृत असाध्य रोगों की सूची में अन्य असाध्य रोगों को सूचीबद्ध करने से सम्बन्धित प्रस्ताव पर स्वीकृति दी है।
जरुरतमंदों को मिलेगी मदद
मुख्यमंत्री ने असाध्य रोग के इलाज के लिए पूर्व में दी जा रही 5.00 लाख रूपये की राशि को पर्याप्त नहीं मानते हुए राशि में बढ़ोतरी करने का निर्देश दिया था। इसके उपरांत राशि को बढ़ा कर 10 लाख रूपये किया गया। अब सभी जरुरतमंदों को असाध्य रोग के इलाज में काफी मदद मिलेगा।
डिजिटल क्रांति की ओर बढ़ें, दे अपने बच्चों को फ्यूचर एडुकेशन IQS के संग।