पेड़ से गिर कर एक मजदूर की हुई मौत। भारतीय मानव अधिकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष श्री एस एन पाल और सदस्यों ने दिलवाया 3 लाख मुआवजा।

THE NEWS FRAME
मृतक सोनू तंतु बाई

Jamshedpur : सोमवार 30 मई, 2022

मानगो पारडीह के रहने वाले एक गरीब मजदूर की मौत पेड़ से गिर जाने के कारण हो गई। वह अपने पीछे पत्नी एवं तीन छोटे-छोटे बच्चों को छोड़ गए। अचानक इस दुर्घटना से गरीब परिवार सदमे में आ चुका है। भारतीय मानव अधिकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष श्री एस एन पाल, उमेश नंदन, सैयद खान ने अपनी सामाजिक जिम्मेवारी निभाते हुए इस परिवार की आर्थिक मदद पहुंचाई है। 

जानकारी के मुताबिक मजदूरी करने वाला सोनू तंतु बाई आज सुबह मजदूरी करने पारडीह के किसी घर में गया हुआ था। उस घर के आंगन में एक पेड़ पर चढ़कर पेड़ की डंगाली काट रहा था, इस बीच उसका पैर फिसल गया और वह जमीन पर गिर गया। आनन-फानन में उसे उठाकर टीएमएच ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

THE NEWS FRAME

समाज सेवी श्री एस एन पाल ने मृतक के परिवार वालों को आर्थिक मदद पहुंचाने के क्रम में, उस घर के मालिक से बात की जहां वह डंगाली काटने गया था। श्री पाल ने घर के मालिक से मृतक की पत्नी को 3 लाख रुपये सहायता राशि दिलवाने की बात पक्की कराई। जिसमें 1लाख कैश और दो लाख चेक के द्वारा भुगतान करवाया गया।

इस मौके पर भारतीय मानव अधिकार एसोसिएशन पूर्वी सिंहभूम के अध्यक्ष श्री एस एन पाल ने कहा कि अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति हम सब कटिबद्ध है। और हमें खुशी है कि हम अपनी जिम्मेवारी निभाते हुए इसे पूरा भी कर रहे हैं। समाज के हर प्राणी को उसका हक दिलवाने के लिए हम सक्रिय हैं।

Leave a Comment