पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, खाद्य तेल, दूध के दाम एवं बिजली बिल में की गई मूल्य वृद्धि के खिलाफ नुक्कड़ सभा – सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया।

Adityapur : मंगलवार 10 अगस्त, 2021

सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) के बैनर तले आज दिनांक 10 अगस्त, 2021 दिन मंगलवार संध्या 5:00 बजे आकाशवाणी चौक, आदित्यपुर में पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, खाद्य तेल, दूध के दाम एवं बिजली बिल में की गई मूल्य वृद्धि के खिलाफ नुक्कड़ सभा किया गया। जिसका संचालन मौसूमी मित्रा एवं धन्यवाद ज्ञापन देवा मुखी ने किया।

THE NEWS FRAME

सभा में अमन सिंह, अंजना भारती, मालती देवी (AIMSS झारखंड राज्य उपाध्यक्ष), विष्णुदेव गिरी, पार्टी के सरायकेला खरसावां जिला प्रभारी कामरेड लिली दास आदि वक्ताओं ने अपने वक्तव्य के जरिए आम जनता को संबोधित किया।

सभा की मुख्य वक्ता कामरेड लिली दास जी ने सबसे पहले देश में बढ़ती महंगाई को लेकर अपनी बातों को रखते हुए उसका जिम्मेदार तत्काल सरकार को बताया चाहे वह केंद्र की सरकार हो या आज की राज्य सरकार। साथ ही, सभी कारखानों में हो रहे मजदूरों की छटनी की भी निंदा की। 

महंगाई की मार झेल रही जनता, बेरोजगारी से भी त्रस्त है जिसमें उन्होंने चिंता व्यक्त की और अंत में सरकार को चेताते हुए कहा कि यदि सरकार जल्द से जल्द महंगाई पर नियंत्रण नहीं की तो आने वाले समय में आम जनता को लेकर जोरदार जन आंदोलन का निर्माण किया जाएगा।

कार्यक्रम को सफल बनाने में सुशांत सरकार, दीपक कुमार, संतोष कुमार, उमाशंकर, आनंदिनी मुखी, रूपा सामंत, सावित्री, सुषमा देवी, अनीता मंडल, अभिजीत, विजय राज, अशोक सिंह, दुर्गावती मिश्रा विमला सिंह आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

पढ़ें खास खबर– 

मंगल बुला रहा है! क्या आप तैयार हैं? इस दुर्लभ और अनूठे अवसर में भाग लेने के लिए आप आवेदन दे सकते हैं।

टोक्यो 2020 में नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, प्रधानमंत्री ने दी बधाई।

Leave a Comment