पेंशन शिविर के पहला दिन विभिन्न पेंशन योजना सम्बंधी 411 आवेदन प्राप्त हुए।

THE NEWS FRAME

JAMSHEDPUR : मंगलवार 17 जनवरी, 2023 

जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव के निर्देशानुसार जिले में 17 से 19 जनवरी तक आयोजित किये जा रहे पेंशन शिविर के पहला दिन आज विभिन्न पेंशन योजना सम्बंधी 411 आवेदन प्राप्त हुए। सभी प्रखंडों में आयोजित शिविर में मुख्यमंत्री राज्य निराश्रित पेंशन योजना के 126 आवेदन, वृद्धा पेंशन योजना के 249, मुख्यमंत्री राज्य आदिम जनजाति पेंशन के 7 तथा स्वामी विवेकानंद निःशक्त स्वावलंबन योजना के 29 आवेदन प्राप्त हुए।

THE NEWS FRAME

उपायुक्त द्वारा कैम्प के सफल आयोजन को लेकर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ साथ जिला पंचायती राज पदाधिकारी को पंचायत के प्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित करते हुए ज्यादा से ज्यादा योग्य लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए गए हैं। अगले 2 दिनों में सभी प्रखंडों में आयोजित शिविर के माध्यम से जिला प्रशासन का प्रयास है कि सभी सुयोग्य छूटे हुए लाभुकों को पेंशन योजना से आच्छादित किया जाए ताकि कोई भी पेंशन योजना का लाभ लेने से वंचित नहीं रह जाएं। 

THE NEWS FRAME

Leave a Comment