पूर्व सैनिकों ने शहीदों के पराक्रम को किया नमन, दीपक जलाकर दी श्रद्धांजलि

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

वीरता शौर्य और पराक्रम सैनिकों के आभूषण होते हैं और  उनका बलिदान जीवन की श्रेष्ठ परम्परा, यह बात आज पूर्व सैनिकों को आपने संबोधन में प्रथम दीया शहीदों के नाम आयोजित कार्यक्रम में भारतीय सेना के सेवानिवृत्त पूर्व सैनिक और कार्यक्रम के संयोजक हवालदार अवदेश कुमार ने कही। आज पूर्व सैनिक सेवा परिषद जमशेदपुर द्वारा एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारम्भ परिषद के ज़िला अध्यक्ष हवलदार विनय यादव द्वारा पुष्पांजलि दे एवम वीर शहीदों के नाम दीप जलाकर हुआ। 

THE NEWS FRAME

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश जब आज अपने घरों को रोशन करने सजाने में व्यस्त है उस वक्त भी सैनिक अपने जीवन का सर्वश्रेष्ठ पल सीमा पर राष्ट्ररक्षा के लिए  समर्पित कर रहा है। इसके बाद कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री सिद्धनाथ सिंह ने प्रथम दीप जलाकर शहीदों के माता पिता का स्मरण किया। उन्होंने कहा कि  वे माता पिता भी धन्य हैं जिनके बलिदान से सैन्य परंपरा गौरवानित हो जाती है। कार्यक्रम में पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सदस्य गण के साथ-साथ सैन्य मातृशक्ति एवं नागरिक परिवेश भी वीर शहीदों को नमन करने के लिए एग्रीको ट्रांसपोर्ट मैदान में एकत्रित हुए। 

THE NEWS FRAME

सर्वप्रथम दिवाली के पूर्व संध्या पर पूर्व सैनिक शहीद स्थल गोलमुरी में एकत्रित हो वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की, इसके बाद देशभक्तो का हुजूम एग्रीको ट्रांसपोर्ट मैदान की ओर बढ़ा जहां मातृशक्ति द्वारा बनाए भारत के मानचित्र पर दीप सुसज्जित कर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं सभी लोगों से आग्रह किया गया कि अपने घरों में भी प्रथम दीपक उन वीर शहीदों को समर्पित करें जो राष्ट्र सेवा में अपने बलिदान दे गए।कार्यक्रम का शुभारंभ संगठन के संस्थापक वरुण कुमार, जिला अध्यक्ष विनय यादव एवं जिला महामंत्री जितेंद्र सिंह ने संगठन गीत से किया एवं वीर शहीदों के नाम दीप जलाते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके अदम्य साहस को भी नमन किया और नागरिक परिवेश में सभी से प्रथम दिया वीर शहीदों को समर्पित करने को कहा। उपस्थित सभी पूर्व सैनिकों और देशभक्तों ने बारी बारी से पुष्पांजलि अर्पित कर दिए जलाए और शहीद स्मृति स्थल को नमन किया। कार्यक्रम के अंत में भारतमाता की जय और वीर शहीद अमर रहे के नारें के साथ उनके पराक्रम और बलिदान को नमन किया।

THE NEWS FRAME

मौके पर सैन्य मातृ शक्ति से प्रमिला, नीता, भावना, पूनम, मीरा, विनीता, वीणा, अखिलेश, संगीता, उर्मिला, शर्मिला, रीना, दया भूषण, अवधेश कुमार, एस के सिंह, अमर नाथ ढोखे, यु के सिंह, बाई के मिश्रा गौतम लाल, वेद प्रकाश, रजनीश कु सिंह, अनिल सिन्हा, सिद्धनाथ सिंह, सी बी के पांडे, बिनेश प्रसाद, पवन कुमार, उमेश शर्मा प्रवीन पांडेय, अमित कुमार, कृष्ण मोहन सिंह, कुन्दन सिंह, जसबीर सिंह, अनुपम शर्मा, दिनेश, शैलेश कुमार, मनोज कुमार सिंह, ब्रज बिहारी शर्मा, दीपक शर्मा, सावना टुडू, किशोरी प्रसाद, हरे राम कामत, जयप्रकाश, एल बी सिंह, गोपाल कुमार, विजय कुमार, बिमल ओझा मौजूद रहे।

Leave a Comment