पूर्व सैनिकों के मामले में OIC से मिले, व्यवस्था को लेकर आक्रोश दिखाया

जमशेदपुर : जमशेदपुर में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सदस्य ईसीएचएस से जुड़े मामले में OIC से मिले। पूर्व सैनिकों का काम सैन्य हितों की रक्षा के साथ-साथ, सेवानिवृत्ति आए नए साथियों के ईसीएचएस से जुड़ी वेलफेयर को भी ध्यान में रखना है। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के 50 सदस्य की टीम ने समस्या का समाधान हेतु OIC से मिला।

यह भी पढ़े :जमशेदपुर में विकास कार्य समीक्षा पखवाड़े के दौरान मिश्रा बगान का दौरा

OIC

उन्होंने OIC से दवा की अनुपलब्धता के बारे में चर्चा की और आश्वासन लिया कि इसे 7 दिनों के अंदर उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा, हर महीने एक प्रतिनिधिमंडल ECHS से जुड़े मुद्दों के लिए OIC से मिला करेगा। संगठन के जिला अध्यक्ष विनय यादव और राज्य मंत्री सिद्धनाथ सिंह के साथ पूर्व सैनिकों की टीम मौजूद रही।

Leave a Comment