पूर्व सैनिकों की फिटनेस टीम जय हो ट्रेकिंग के साथ साथ वनभोज का उठाया आनंद.

THE NEWS FRAME

पूर्व सैनिक सेवा परिषद की फिटनेस टीम “जय हो” जिसमें स्वैक्षा से जुड़ने वाले अपने स्वास्थ्य के प्रति जिम्मेदार सिविल समाज के अनेक प्रतिभावान एवं बहुमुखी प्रतिभा के धनी सदस्य जुड़े हुए हैं।

आज 28 फरवरी 2021 के दिन झारखंड एडवेंचर फाउंडेशन के कोच निर्मल पांडेय सहयोगी कोच राज के नेतृत्व में 22 सदस्यीय टीम ने दलमा ट्रैकिंग के साथ-साथ  वनभोज का आनंद उठाया। 

ट्रैकिंग के दौरान मुख्य कोच ने दलमा के जंगलों का इतिहास एवं वन निवास करने वाले जंगली जानवरों से सामना होने पर लिए गए सावधानी एवं उनसे बचने का उपाय बताया। 22 सदस्यीय टीम को एक साथ टीम के रूप में चढ़ने एवं रास्ते में कठिन चुनौतियों का हंसते-हंसते सामना करने का सुगम उपाय बताया। जिसके परिणाम स्वरूप पूरी टीम एक साथ दलमा के शिखर पर पहुंचे जहां पहले से ही नाश्ता चाय की व्यवस्था की गई थी। नाश्ता के उपरांत जंगल में स्थित प्राकृतिक तालाबों एवं साइट दृश्य का दर्शन एवं भोजन करने के बाद पूरी टीम सकुशल बिना किसी क्षति के स्टार्टिंग पॉइंट पर पहुंचे। 

कार्यक्रम का विषय प्रवेश जय हो टीम के संयोजक पेटिऑफिस्ट हरेंदु शर्मा ने किया। जबकि धन्यवाद ज्ञापन पूर्व सैनिक सेवा परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील कुमार सिंह ने किया। 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश के पदाधिकारी राजीव रंजन उपाध्यक्ष डॉक्टर कमल शुक्ला जिला मंत्री दिनेश सिंह हंसराज सिंह मिथिलेश सिंह अनुज सिंह सिविल परिवेश से समाजसेवी सच्चीकांत मिश्रा बिल्डर प्रमोद सिंह मनोज सिन्हा रमाकांत शुक्ला उज्जवल सचिन गौतम अरविंद सुभाष चंद्रा शामिल थे।

THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME


Leave a Comment