Jamshedpur : मंगलवार 03 जनवरी, 2023
आगामी 5 एवं 6 जनवरी को रांची के दीपाटोली छावनी स्थित केरकेट्टा ऑडिटोरियम में पी सी डी ए, प्रयागराज की ओर से पूर्व सैनिकों वीर नारियों एवं उनके आश्रितों के पेंशन से संबंधित समस्याओं का निपटारा करने के लिए रक्षा पेंशन समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में झारखंड के सभी जिलों में स्थित पूर्व सैनिक एवं उनके आश्रित अपनी पेंशन से संबंधित समस्याओं का निपटारा करा सकेंगे।
इस शिविर के सफल आयोजन के लिए सभी जिला उपायुक्त को पत्र जारी किया गया है। साथ ही राज्य सैनिक निदेशालय, जिला सैनिक बोर्ड एवं सभी स्टेशन हेड क्वार्टर के पदाधिकारी इस आयोजन को सफल बनाने में अपनी सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं। इस शिविर में जाने के लिए वाहन की व्यवस्था भी प्रशासन के द्वारा किया जा रहा है। इस संबंध में राज्य सरकार के गृह कारा व आपदा प्रबंधन विभाग के सैनिक कल्याण निदेशालय ने सभी जिलों के उपायुक्त को पत्र लिखा है।
इस कैंप में शामिल होने वाले पूर्व सैनिक एवं वीर नारी विस्तृत जानकारी के लिए अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद पूर्वी सिंहभूम के जिलामंत्री हवलदार दिनेश सिंह संपर्क 88730 52320 एवं हबलदार भोला सिंह संपर्क 72097 88852 से संपर्क कर सकते हैं। यह गौरव सेनानियों के लिए सुनहरा मौका है जिसमें पीसीडीए के अधिकारियों से पेंशन से संबंधित समस्याओं के लिए सीधा संवाद हो सकेगा। इसके लिए जरूरी है कि पेंशनर अपने साथ सारे ओरिजिनल कागजात एवं छायाप्रति की कॉपी अपने साथ लेकर जाएं एवं रक्षा पेंशन समाधान आयोजन शिविर का लाभ उठाएं।