पूर्व मुख्यमंत्री मधुकोड़ा ने सदर अस्पताल जाकर घायल कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना

चाईबासा (जय कुमार): बीती रात जमशेदपुर में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से लौट रहे भाजपा कार्यकर्ताओं से भरी बस मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरकुंडिया गांव के समीप टेरगो नदी के पुल से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस में सवार कई लोग घायल हो गए। आज सुबह सूचना मिलने पर पूर्व मुख्यमंत्री मधुकोड़ा ने सदर अस्पताल जाकर घायल कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना, साथ ही आवश्यक मदद की बात भी कही। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं के हर सुख-दुख में उनके साथ खड़ी है, घायल कार्यकर्ताओं को हर तरह की मदद मुहैया कराई जाएगी। साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री मधुकोड़ा ने मेडिकल स्टाफ और सिविल सर्जन से भी मुलाकात की और बेहतर इलाज मुहैया कराने के लिए आवश्यक निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें : पश्चिमी सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की आठवीं वार्षिक आम बैठक संपन्न

Leave a Comment