पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर केबुल वेलफेयर सभागार में होने वाले महारक्तदान शिविर की तैयारियां जोरों पर, जुटेंगे शहर के हजारों रक्तदाता।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : मंगलवार 20 दिसंबर 2022 

भारतीय जनता पार्टी देश के दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को देशभर में सुशासन दिवस के रूप में स्मरण करती है। एक ओर जहां पार्टी द्वारा जिला से लेकर मंडल और पंचायत स्तरों पर विभिन्न सेवा कार्य आयोजित किये जाते हैं तो वहीं, दूसरी ओर अटल जी की स्मृति में भाजपा जमशेदपुर महानगर के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार की अगुवाई में प्रत्येक वर्ष एकदिवसीय महारक्तदान शिविर के माध्यम से जनसेवा की जाती है। जनसेवा की इस कड़ी में, आगामी 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के 98वीं जयंती के अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार के नेतृत्व में गोलमुरी स्थित केबुल वेलफेयर सभागार में आयोजित होने वाले एकदिवसीय महारक्तदान शिविर की तैयारियां जोरों पर है। रक्तदान शिविर को सफल बनाने में गोलमुरी क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता डिजिटल रूप से शहरवासियों को रक्तदान शिविर की जानकारी देकर उन्हें आमंत्रित कर रहे हैं। 

Leave a Comment