जमशेदपुर । झारखंड
सरकार द्वारा संचालित एक अति संवेदनशील एवं जनहित कारी महत्वाकांक्षी योजना – जिसके माध्यम से ऐसे पीड़ित बच्चे जिनके शर से माता या पिता का साया उठ गया हो या अनाथ हो गया हो – वैसे बच्चों को 18 वर्ष तक “प्रायोजन” योजना के तहत प्रति माह दो – दो हजार रूपए दिए जाने की प्रावधान है। आज पूर्व पार्षद श्री मंडल द्वारा उक्त योजना के तहत पोटका क्षेत्र के वैसे जरूरतमंद बच्चों की आवेदन नियमानुसार प्रस्तुत करवा कर जिला वाल संरक्षण पदाधिकारी चंचला कुमारी के समक्ष जमा दिया गया।
आज जिन बच्चों का आवेदन जमा किया गया –
1) बिटु दास, पिता- स्व.चिमंय दास, गांव- कालिकापुर।
2) गौरी शंकर दास, पिता- स्व.चिमंय दास, गांव- कालिकापुर।
3) शेखर भकत, पिता- स्व.गुरु चरण भकत, गांव- कालिकापुर।
4) संगीता भकत, पिता- स्व.प्रणव कुमार भकत, गांव- मातकमडीह। आदि।
आज पूर्व पार्षद श्री मंडल के साथ समाजसेवी मुनीराम बास्के भी उपस्थित थे।