पूर्व छात्र नेता सह प्रदेश कांग्रेस के महासचिव अजय सिंह के जन्मदिन को युवा शक्ति दिवस के रूप में मनाया गया।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

शहर के युवाओं ने पूर्व छात्र नेता सह प्रदेश कांग्रेस के महासचिव अजय सिंह के जन्मदिन को युवा शक्ति दिवस के रूप मे मनाया। इस दौरान तमाम युवाओं ने नशामुक्ति का संकल्प भी लिया। 

इसको लेकर युवाओं ने आदित्यपुर से एक रैली निकाली जो बिस्टुपुर स्थित राम मंदिर मे पहूंचकर सभा मे तब्दील हो गई। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप मे पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कान्त सहाय मौजूद रहे। वहीं अन्य अतिथियों मे मुख्य रूप से राकेश्वर पांडेय, आंनद बिहारी दूबे, नट्टू झा को ऑपरेटिव कॉलेज के प्राचार्य महोदय, अमर प्रीत सिंह काले, शिवशंकर सिंह, रवि रंजन सिंह, अविनाश कुमार राजा, पंकज सिन्हा, कविता परमार आदि अन्य गणमान लोग मंच पर मौजूद थे। 

सभी अतिथियों को गुलदस्ता देकर एवम शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। वहीं सभी अतिथियों ने भी युवा नेता अजय सिंह के जन्मदिन पर उन्हें पुष्प गुच्छ एवम अंग वस्त्र देकर जन्म दिन पर बधाई व मुबारक दिया। कार्यक्रम में तमाम राजनितिक दलों के नेतागण समेत बड़ी संख्या मे युवा वर्ग मौजूद रहे। इस दौरान केक काटकर अजय सिंह ने अपना जन्मदिन मनाया। साथ ही सभी ने नशामुक्ति का संकल्प भी लिया।

THE NEWS FRAME

Leave a Comment