जमशेदपुर | झारखण्ड
पूर्वी सिहभूम में गिरते स्वास्थ्य व्यवस्था के सुधार हेतु एवं झारखण्ड सरकार के विफल स्वास्थ्य मंत्री माननीय बन्ना गुप्ता के इस्तीफा की मांग हेतु भाजमो ने उपायुक्त को ज्ञापन दिया। जिसमें उन्होंने कहा –
झारखण्ड प्रदेश के साथ-साथ जमशेदपुर, पूर्वी सिंहभूम तथा राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के गृह जिला एवं शहर में डेंगू के मरीज की संख्या सबसे अधिक पाई जा रही हैं तथा मृत्युदर की भी काफी भयावह स्थिति है। टाटा मुख्य अस्पताल के साथ साथ सरकारी अस्पताल एमजीएम तथा सदर अस्पताल में दो माह के अंदर लगभग 2,677 लोगों की मृत्यु हो चुकी है जिसमें बच्चों की संख्या भी काफी है। इसके साथ साथ पूर्वी सिंहभूम, जमषेदपुर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम की हालत दिन प्रति दिन बद से बदतर होते जा रही है। आये दिन प्रेस मिडिया, स्थानीय अखबार के माध्यम से वस्तु स्थिति समाज में आ रही है। एमजीएम अस्पताल में गरीब मरीजों के लिए बेडों की कमी, डॉक्टरों की कमी, वार्डब्वॉय की कमी, सामान्य एवं जीवन रक्षक दवाओं की कमी, एम्बुलेंस की कमी एवं खराब, गंदगी का अंबार, सड़क पर बहता गंदा पानी, बरसात का पानी विभिन्न विभागों में घूसना, अग्निषामक उपकरण की कमी, बिजली एवं पानी आपूर्ति में बाधा के साथ साथ परिजनों के साथ डॉक्टरों एवं सुरक्षा गार्डों द्वारा दुर्व्यवहार, धक्का-मुक्की एवं मारपीट की घटनाएँ घटती रहती है इन सबों की जवाबदेही राज्य के स्वास्थ्य मंत्री को नैतिक जिम्मेदारी लेने हुए अपने मंत्रीपद से अविलंब इस्तेफा दे देना चाहिए अन्यथा महामहिम को स्वास्थ्यमंत्री को बर्खास्त कर देना चाहिए अथवा एमजीएम अस्पताल को बंद कर देना चाहिए। असहाय गरीब मरीजों के साथ इससे बड़ा मजाक नहीं हो सकता।
अतः उपायुक्त महोदय से आग्रहपूर्वक निवेदन है कि जल्द से जल्द एमजीएम एवं सदर अस्स्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार करने की कृपा करें। जिसके तिहत युद्ध स्तर पर षहर एवं पूरे जिला में फॉगिंग मशीन द्वारा कीटनाशक, एंटी लार्वा एवं ब्लिचिंग पाउडर का छिड़काव, साफ सफाई की उचित व्यवस्था करने की कृपा करें ताकि आम जनमानस स्वस्स्थ्य जीवन जी सके एवं आकस्मिक मृत्यु के भय से मुक्ति पा सके एवं मृत्यु दर में कमी आ सके।
पुनः आग्रह है कि जबतब उपरोक्त मांगें पूरी नहीं की जाती है एवं शहर तथा जिला में स्वास्थ्य व्यवस्था सुदृढ़ नहीं किया जाता है तबतक संगठन जनहीत में विभिन्न तरह से आंदोलन जारी रखेगी।
आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित जमशेदपुर प्रखंड प्रमुख श्री महेंद्र मुर्मू प्रतिनिधि श्री मुन्ना चौधरी शह मुखिया राहरगोड़ा, समाजसेवी एम जेना, शबाना बानो, आयशा खान, श्रीमती गुंजा कौर, श्रीमती पुतुल सिंह, श्रीमती अंजना सिंह, श्रीमती सीमा दास, श्रीमती आभा वर्मा, श्रीमती सुष्मिता सरकार, श्रीमती के विजयालक्ष्मी, श्रीमती पिंकी विश्वास, श्रीमती डि मनी, श्रीमती निमी सिंह, श्रीमती रेनू शर्मा, श्रीमती रीता लोहार, श्रीमती रेनू सिंह, श्रीमती अनु कुमारी, श्रीमती रेखा महानंदी , श्रीमती सीमा दास, श्रीमती रीना सिंह, श्रीमती भानु देवी, श्रीमती मनिका लकड़ा , श्रीमती मंजू सिंह, श्रीमती सरिता देवी , श्रीमती रूपा देवी, श्रीमती यशोदा देवी , श्रीमती आरोही दास, श्रीमती रेनू गुप्ता, श्रीमती छाया देवी, श्रीमती रेशम देवी, श्रीमती पार्वती नाग, श्रीमती जूली देवी, श्रीमती सरस्वती देवी, श्रीमती कुसुम देवी, श्रीमती रीना सिंह, श्रीमती किरण सिंह , श्रीमती श्यामोली राय, शिष्ट खान, शफाक खान , सादिया परवीन फिजा खान, खुशी खान , रेशमा परवीन सलीमा बेगम, नूरी खान, कस्तूरी बेगम, अधिवक्ता अशोक कुमार, श्री मनु शाही, श्री आलोक रंजन, श्री विकास कुमार, श्री मन्नू शाही, श्री तिलेश्वर प्रजापति, श्री शिवकुमार यादव, श्री संदीप शर्मा , श्री मनदीप सिंह, श्री ओम प्रकाश शर्मा, श्री कन्हैया पांडे , श्री हरमन सिंह,श्री आनंद सिंह,श्री प्रसनजीत कुमार , लकी खान, इमरान खान, शाहिद खान, शहादत खान, विक्की खान, सुप्रियो साहू सपन दे, बच्चू कौर, प्रायोजित कौर , तारक नायक , मुकेश सिंह सुशांतो कुमार, सुब्रतो चक्रवर्ती, मोहम्मद जावेद खान, संजीव कामतं, जितेंद्र महतो, प्रकाश ठाकुर, मन्नू कामतं, मुकेश कामतं, सौरभ चटर्जी, प्रलय दास, तुषार कुमार, बच्चू प्रमाणिक, दीपक कुमार, संजय जोजो, ज्योति कुमार सिंह, राहुल सिंह मुंडा, संजय शर्मा, तुषार शर्मा, अजीत सिंह पटेल, रवि शंकर श्रीवास्तव, कमलेश मुखी, बिट्टू मुखी , विश्वजीत सिंह, जन्मानजय पांडे, विश्राम प्रसाद, जितेंद्र कुमार राजू, अशोक कुमार सिंह , लखींद्र महतो, संदीप शर्मा, संजीत मंडल, नागेंद्र सिंह, ओमप्रकाश शर्मा, दिलीप नायक, आशीष पात्रों, राजेश गोप, तपन माझी, अमित प्रमाणिक, अजय माझी, जुनैद खान, शाहिद खान, फिरोज खान, मोहम्मद रिजवान, संदीप शर्मा, अंकित प्रजापति, सागर मनना, फैजान खान, यदिस खान, मोहम्मद दानिश, नूरी सुशांत सहित संगठनों के कई वरीय पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।