पूर्वी सिंहभूम सेंट्रल दुर्गा पूजा कमेटी की अनुमंडल स्तरीय बैठक आयोजित, पूजा समितियों की समस्याओं पर हुई चर्चा

जमशेदपुर : दिनांक 22 सितंबर 2024, रविवार को पूर्वी सिंहभूम सेंट्रल दुर्गा पूजा कमेटी के तत्वाधान में साकची स्थित आम बागान के स्काउट एंड गाइड जिला मुख्यालय के सभागार में अनुमंडल स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता कमेटी के अध्यक्ष दुलाल भुइयां ने की, जबकि संचालन कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद तिवारी ने किया। बैठक में धालभूम अनुमंडल के चारों प्रखंडों से आईं लगभग 75 सार्वजनिक दुर्गा पूजा समितियों के पदाधिकारियों ने भाग लिया।

बैठक के दौरान विभिन्न पूजा समितियों ने बारी-बारी से अपनी समस्याओं को समिति के समक्ष रखा। कमेटी के महासचिव ललन यादव ने सभी समितियों को आश्वासन दिया कि उनकी सभी समस्याओं को जिला प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत कर, पूजा से पूर्व ही समाधान कराने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही उपायुक्त महोदय एवं एसएसपी से मुलाकात कर समस्याओं का ज्ञापन सौंपा जाएगा।

THE NEWS FRAME

यह भी पढ़ें : टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क में पक्षी देखभाल और कैप्टिव ब्रीडिंग पर प्रशिक्षण सह कार्यशाला सफलतापूर्वक संपन्न

मुख्य मांगे:

1. बरसात के कारण पूजा पंडाल के आसपास बने गड्ढों एवं कीचड़ को भरने के लिए सिलेग गिराकर मरम्मत कार्य कराने की मांग।
2. विसर्जन के दौरान प्रकाश व्यवस्था की सुनिश्चितता।
3. भीड़भाड़ वाले एवं मेला क्षेत्र के पंडालों के सामने चलन शौचालय की व्यवस्था और मनचलों पर पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई।
4. दुर्गा पूजा के दौरान दसवें दिन तक शराबबंदी लागू करने की मांग।

जिला प्रशासन की ओर से उपस्थित डीएसपी श्री भोला सिंह ने कमेटी के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन सभी समस्याओं को हल करने का प्रयास कर रहा है और दुर्गा पूजा के पूर्व ही सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए जाएंगे।

बैठक के अंत में धन्यवाद ज्ञापन पूर्वी सिंहभूम सेंट्रल दुर्गा पूजा कमेटी के संयुक्त सचिव श्याम शर्मा ने किया।

इस अवसर पर समिति के कानूनी सलाहकार विप्लव भुइयां, उपाध्यक्ष विजय यादव, बलदेव सिंह मेहरा, अधिवक्ता विनीता मिश्रा सहित निमाई मंडल, रामस्वरूप यादव, पूर्वी सिंहभूम जिला परिषद सदस्य पटमदा खगेन चंद्र महतो, वीरेंद्र सिंह, हर्ष यादव, विवेक सिंह, मनु मंडल, सविता दास, झरना पाल, इंदु देवी, कविता महली, प्यारेलाल साहू और रामबाबू यादव समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Comment