पूर्वी सिंहभूम जिले के सभी आम जनों को सूचित किया जाता है कि 15वीं एवं 16वीं तथा 25वीं एवं 26वीं तारीख को मनेगा चावल दिवस।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : शनिवार 11 फरवरी, 2023 

पूर्वी सिंहभूम जिले के सभी आम जनों को सूचित किया जाता है कि खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग, झारखण्ड, रांची द्वारा जिले में जन वितरण प्रणाली दुकान के खुले रहने से संबंधित प्रावधान के अतिरिक्त प्रत्येक माह 15वीं एवं 16वीं तथा 25वीं एवं 26वीं तारीख (अवकाश एवं बंदी की स्थिति में अगले कार्य दिवस) को पूरे राज्य में एक साथ चावल दिवस के रूप में मनाये जाने का निर्णय लिया गया है। 

अतः उक्त आलोक में प्रत्येक माह 15वीं एवं 16वीं तथा 25वीं एवं 26वीं तारीख (अवकाश एवं बंदी की स्थिति में अगले कार्य दिवस) को चावल दिवस का आयोजन करते हुए जिले के लक्षित जन वितरण प्रणाली के तहत् लाभूकों को खाद्यान्न एवं अन्य सामग्रियों का वितरण स्थानीय जन प्रतिनिधियों एवं सतर्कता समिति के सदस्यों की उपस्थिति में किया जायेगा।

Leave a Comment