पूर्वी विधानसभा क्षेत्र जगमगाया। क्षेत्र में 750 सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य हुआ सम्पन्न : पी विजय राव

Jamshedpur : शुक्रवार 22 अक्टूबर, 2021

पूर्वी जमशेदपुर के विधायक सरयू राय के विधायक निधि से अनुशंसित पूर्वी विधानसभा क्षेत्र से सोलर सट्रीट लाइट लगाने का अभियान सफलतापूर्वक जारी है। अब तक कुल 1563 सोलार सट्रीट लाइट में से 750 लाइट का अधिष्ठापन क्षेत्र में किया जा चुका है। 

भाजमो विद्युत विभाग के प्रतिनिधि पी विजय राव ने बताया की पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के सिदगोड़ा, बारीडिह, सितारामडेरा, गोलमुरी, बिरसानगर, बागुहातू, बागुनगर, मोहरदा, मुराकाटी सहित अन्य क्षेत्रों में इस महत्वाकांक्षी योजना का सफल क्रियान्वन हो गया है। 

THE NEWS FRAME

इस अभियान के धरातल पर उतरने के लिए भाजमो कार्यकर्ता प्रतिदिन क्षेत्र के विभिन्न गलियों, मोहल्लो का भ्रमण कर रहे हैं और लाईट लगाने के लिए स्थान चिन्हित कर रहे हैं, साथ ही क्षेत्र के स्थानीय लोगों से सुझाव भी प्राप्त किया जा रहा है। 

तदनुसार सोलर लाइटो का अधिष्ठापन किया जा रहा है। सभी लाइटें अत्याधुनिक एवं उच्च गुणवत्ता की है और सबसे अच्छी बात यह है कि ये सभी स्वचालित है। जो संध्या होते ही अंधेरे में स्वयं जल जाती है और सुबह सूर्य की रौशनी होते ही बंद हो जाती है।

Leave a Comment