पूर्वी विधानसभा की जनता ने दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों से तंग आकर निर्दलीय प्रत्याशी सौरभ विष्णु पर जताया भरोसा

जमशेदपुर : पूर्वी विधानसभा में निर्दलीय प्रत्याशी सौरभ विष्णु अपनी अलग पहचान बनाते हुए तेजी से लोगों के बीच लोकप्रिय हो रहे हैं। पूर्वी की जनता अब NDA और I.N.D.I.A गठबंधन के प्रत्याशियों की खोखली बातों, वादों और निम्न स्तर की राजनीति से तंग आ चुकी है और इस बार उन्होंने सौरभ विष्णु को अपना समर्थन देने का निर्णय लिया है।

आज उरांव बस्ती, सीतारामडेरा में सौरभ विष्णु को बुलाकर स्थानीय निवासियों ने अपनी ओर से समर्थन देने की बात कही। सौरभ विष्णु ने उनके इस समर्थन को विनम्रता से स्वीकार किया और जनता के साथ हमेशा खड़े रहने का वादा किया।

THE NEWS FRAME

यह भी पढ़ें : छठ महापर्व पर बिहार की स्वर कोकिला शारदा सिन्हा को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि – सुधीर कुमार पप्पू

THE NEWS FRAMEसौरभ विष्णु ने प्रशासन से भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि उनके पास चुनाव संबंधी सभी आवश्यक परमिशन होने के बावजूद उन्हें प्रशासन द्वारा परेशान किया जा रहा है। कहीं होर्डिंग को लेकर नोटिस भेजा जा रहा है तो कहीं उनके समर्थकों द्वारा लगाए गए बैनर और पोस्टर को JNAC द्वारा हटवा दिया जा रहा है। उन्होंने सवाल किया कि यह सब केवल उन्हें परेशान करने के उद्देश्य से तो नहीं किया जा रहा है। उन्होंने प्रशासन की निष्पक्षता पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि अन्य पार्टियों के निजी वाहनों पर पार्टी के झंडे लगे होने के बावजूद उन पर कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है?

सौरभ विष्णु ने कहा, “मैं डरने वालों में से नहीं हूं। पूर्वी विधानसभा की जनता ने इस बार दोनों दलों के प्रत्याशियों को हटाने का मन बना लिया है।” उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस बार पूर्वी की जनता हवा का रुख बदलकर एक नया इतिहास लिखने का संकल्प ले चुकी है।

THE NEWS FRAME

Leave a Comment