पुलिस मुठभेड़ में साजन मिश्रा सहित 7 अपराधी गिरफ्तार। किसी बड़े डकैती कांड की बना रहे थे योजना।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर । झारखंड

कुख्यात अपराधकर्मी साजन मिश्रा, नीरज सिंह उर्फ भगना एवं उनके अन्य अपराध प्रवृति के 8 से10 साथी अवैध हथियार के साथ घाटशिला थाना क्षेत्र अंतर्गत कापागोड़ा स्थित भोलेनाथ ढाबा के पीछे एक साथ जमा होकर किसी बड़ी डकैती की घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे थे। पुलिस को इसकी गुप्त सूचना दी गई। मौके पर पुलिस पहुंची और भयंकर मुठभेड़ हुई, जिसमें एक अपराधी को गोली लगी और वह घायल हुआ, कुल मिलाकर सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

बता दें की दिनांक 27 जुलाई 2023 को समय करीब शाम के 6:30 बजे अति गोपनीय सूचना मिली की एम०जी०एम० थाना एवं मानगो थाना के वांछित कुख्यात अपराधकर्मी साजन मिश्रा, नीरज सिंह उर्फ भगना एवं उनके अन्य अपराध प्रवृति के 8-10 साथी अवैध हथियार के साथ घाटशिला थाना क्षेत्र अंतर्गत कापागोड़ा स्थित भोलेनाथ ढाबा के पीछे एक साथ जमा हुए है और किसी बड़ी डकैती की घटना कारित करने का योजना बना रहे है। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर के निर्देशानुसार पुलिस निरीक्षक- सह थाना प्रभारी राजु के नेतृत्व में थाना प्रभारी मानगो, थाना प्रभारी ओलीडीह एवं थाना प्रभारी घाटशिला तथा सशस्त्र बल के साथ एक छापामारी दल का गठन किया गया।

THE NEWS FRAME

छापामारी दल द्वारा रात्रि करीब 8:15 बजे सूचना वाले स्थान पर घेराबंदी कर छापामारी किया। छापामारी के क्रम में पुलिस बल को देखते ही जमा हुए अपराधियों द्वारा पुलिस बल को लक्ष्य कर फायरिंग शुरू कर दी गई। छापामारी दल में सामिल सदस्य अपना-अपना बचाव हासिल करते हुए उन्हें फायरिंग नहीं करने एवं चारो तरफ से घिर जाने व आत्मसमर्पण करने हेतु बार-बार आवज देते रहे, परंतु वे नहीं माने और पुनः फायरिंग करते रहे। तत्पश्चात् पुलिस बल द्वारा भी जवाबी कार्रवाई किया गया, जिसने साजन मिश्रा नामक एक अपराधी के पैर में गोली लग गई। पुलिस बल की कार्रवाई से अपराधी कमजोर पड़ गये और छापामारी दल तत्परता पूर्वक कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल कुल – 06 (छ) अपराधियों को हथियार गोली व प्रयुक्त कार आदि के साथ धर दबोचे, वहीं कुछ अपराधी अंधेरा और जंगल-झाड का लाभ उठा कर भागने में सफल हो गये।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम और पता :-

(1) साजन मिश्रा, उम्र करीब 26 वर्ष, पिता- इन्द्रदेव मिश्रा, पता-साधु कॉलोनी, डिमना बस्ती, थाना- ओलीडीह, जिला-पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर (गोली लगने के कारण एम०जी०एम० अस्पताल में भर्ती)

(2) शाहिद खान उर्फ शाहजादा उम्र करीब 23 वर्ष, पिता- असलम खान, सा०-कपाली, थाना कपाली, जिला- सरायकेला खरसावा,

(3) रोहित कुमार गुप्ता उर्फ सेठबाज, उम्र करीब 25 वर्ष, पिता- दिलीप प्रसाद गुप्ता, सा०- मुखियाडंगा. नियर हरि मंदिर, थाना-एम०जी०एम०, जिला-पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर।

(4) शिवरजन यादव उर्फ शिवपूजन उम्र करीब 24 वर्ष, पिता राम विलाश यादव, सा०- मुखियाडंगा, नियर सुजल स्टोर, थाना-एम०जी०एम०, जिला-पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर।

(5) तापस दास, उम्र करीब 25 वर्ष, पिता-भोबोरजन दास, सा०-डिमना बस्ती, झारखण्ड कॉलोनी, नियर

हरि मंदिर, थाना-ओलीडीह, वर्तमान बिरसानगर जोन न0-6, नियर ज्ञानदीप स्कूल, थाना- बिरसानगर, जिला-पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर। (6) गोरांगो पुरुष्टी, उम्र करीब 29 वर्ष, पिता दशरथ पुरुष्टी, सा०- तुरियाबेड़ा पावर हाउस के सामने, प्लॉट न0-4165, थाना-एम०जी०एम०, जिला-पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर।

(7) दिव्यांशु ओझा, उम्र करीब 22 वर्ष, पिता-रोहित ओझा, सा०-शिवकुमार स्थली, बी ब्लॉक, जे0/4 नियर मारूति सुजुकी शो-रूम पारडीह, थाना-मानगो, जिला-पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर।

इस पुरे प्रकरण में अपराधियों के पास से जप्त किये गए सामानों की विवरणी : 

1. अभि0 साजन मिश्रा के पास से (1) एक देशी पिस्तौल एवं मैगजीन में लोड एक गोली, (2) सैमसंग कंपनी का एक मोबाईल. 

2. अभि0 रोहित कुमार गुप्ता के पास से (1) मैगजीन लगा एक देशी पिस्तौल, एवं दो गोली (2) ओप्पो कंपनी का एक मोबाईल,

3. अभि0 गोरांगो पुरुष्टी के पास से (1) एक जिंदा गोली (2) वन प्लस कंपनी का एक मोबाईल,

4. अभि0 तापस दास के पास से (1) जिंदा गोली-02 पीस (2) समसंग कंपनी का एक मोबाईल 

5. अमि0 दिव्यांशु ओझा के पास से (1) एक देशी रिवॉल्वर लोडेड (2) एम0आई0 कंपनी का एक मोबाईल,

6. अभि0 शाहिद खान उर्फ शहजादा के पास से (1) एक देशी पिस्तौल एवं एक गोली (2) ओप्पो कंपनी का एक मोबाईल,

7. घटनास्थल से (1) अपराधियों द्वारा उपयोग में लाया गया स्वीफ्ट डिजायर कार- 02 (2) फायर किया हुआ, खोखा -06 पीस. ( 3 ) शराब, गुटखा, सिगरेट .

Leave a Comment