पुलिस के पहरे में अदा की गई फारुकी मस्जिद में अलविदा जुम्मे की नमाज़।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

आज रमजान के पवित्र महीने के अलविदा जुम्मे के दिन शांति और सद्भाव पूर्ण तरीके से शुक्रवार की नमाज कदमा थाना क्षेत्र अंतर्गत शास्त्रीनगर में स्थित फारुकी मस्जिद में पुलिस के पहरे में अदा की गई। 

बता दें की बड़ी संख्या में पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवान फारुकी मस्जिद के आसपास तैनात किए गए थे। वहीँ विशेष तौर से ड्रोन और सीसीटीवी से क्षेत्र की निगरानी की गई थी। मौके पर जमशेदपुर शहर के एसएसपी प्रभात कुमार और एसडीओ पीयूष कुमार सिन्हा मौजूद थे।  शहर में अमन और चैन कायम हो इसे लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। समय की मांग को देखते हुए आज फारुकी मस्जिद में जुमा की नमाज सम्पन्न कराना जिला पुलिस की सूझबूझ और समझदारी का परिचय देती हैं। 

THE NEWS FRAME

आपको बता दें कि पिछले दिनों कदमा, शास्त्रीनगर में महावीरी झंडे के पास किसी ने पंख और कुक्कुट का छांटन काले प्लास्टिक बैग में बांध दिया था। जिसे लेकर कदमा शास्त्री नगर में दो गुटों के बीच आपसी विवाद हो गया था। जिसमें प्रशासन को मजबूर होकर 144 धारा लगाना पड़ा था। शहर के माहौल को अशांत करने में तथाकथित असामाजिक लोगों का भी नाम सामने आया और गिरफ्तारियां भी की गयी।  

THE NEWS FRAME

Leave a Comment