पुर्व सैनिकों एवं वीर नारियों के कल्यानार्थ जिला सैनिक बोर्ड चाईबासा के द्वारा आर्मी कैम्प सोनारी में जागरूकता शिविर का आयोजन।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

आर्मी कैम्प सोनारी के फैमिली वेलफेयर सेंटर में जिला सैनिक बोर्ड चाईबासा के कल्याण पदाधिकारी कर्नल किशोर सिंह के नेतृत्व में तीनों सेना के सेवानिवृत्त सैनिकों के कल्याण एवं नई पॉलिसियों की जानकारी देने के लिये जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें स्टेशन हेडक़वाटर सोनारी के एडम कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल राजेश गुप्ता ई सी एच एस पॉलिक्लिनिक जमशेदपुर के ऑफिसर इनचार्ज लेफ्टिनेंट कर्नल तेजपाल बाजवा वेटरन्स के रूप में डॉक्टर ब्रिगेडियर नरिंदर विलखू कर्नल चतुर्भुज नाथ लेफ्टिनेंट कर्नल डॉक्टर विकास कुमार के साथ साथ कोल्हान के गौरव सेनानी एवं वीर नारी शामिल हुई। कार्यक्रम का संचालन करते हुवे वेटरन सुशील कुमार सिंह इस कैम्प की तारीफ करते हुवे उपस्थित सैनिकों के द्वारा करतल ध्वनि से शिविर के सहयोगी जिला सैनिक बोर्ड एवं ई सी एच एस के पदाधिकारी एवं सदस्यों की टीम का स्वागत अभिनंदन के साथ आभार ब्यक्त किया। आने वाले समय मे एक दूसरे के सहयोग से सभी सैनिक परिवार के सुख दुःख में सहयोगी की भूमिका निभाने के संकल्प को दुहराया।यही भारतीय सेना की विशेषता है। 

THE NEWS FRAME

कार्यक्रम की शुरुवात कर्नल किशोर सिंह ने बीते तीन महीनों में वीरगति को प्राप्त सेना के वीर जवान एवं पूर्व सैनिकों की पुण्यात्मा की शांति के लिये दो मिनट का मौन श्रद्धांजलि दिलवाए। साथ ही पेंशन स्कॉलरशिप रोजगार लाइफ सर्टिफिकेट रिकॉर्ड में नाम सुधार जानलेवा बीमारियों (केंसर एवं डायोलोसिस) के इलाज के लिये राज्य सरकार से मिलने वाले वित्तीय सहायता की जानकारी दी।कोल्हान के सभी पूर्व सैनिकों को अपने अपने क्षेत्र के संगठन से जुड़ने की सलाह दी ताकि समय समय पर केंद्र एवं राज्य सरकार से मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी उपलब्ध कराई जा सके। 

THE NEWS FRAME

ई सी एच एस ऑफिसर इंचार्च लेफ्टिनेंट कर्नल तेजपाल बाजवा ने 64 के वी के कार्ड की सुविधा की जानकारी दी एवं जिन सदस्यों ने अब तक कार्ड नही बनवाया उन्हें नया कार्ड बनवाने का तरीका समझाया। पॉलिक्लिनिक जमशेदपुर का लक्ष्य है कि पूर्व सैनिकों के हर बीमारी का इलाज बेहतर ढंग से ई सी एच एस, इम्पैनल अस्पताल और सेना के अस्पताल में हो सके। अगर कोई सैनिक इसके अलावा इमरजेंसी में कहीं इलाज कराता है तो उसको केंद्रीय सरकार के दर से बिल भुगतान हो सके। दो वीर नारियों को कैम्प में ही उनका चेक प्रदान किया गया। कुछ सैनिक साथियों ने अपनी समस्याओं की जानकारी दी जिसके निदान के लिये जिला सैनिक बोर्ड के क्लर्क महेंद्र चौधरी एवं प्रभात कुमार ने गाइड बताया। कुछ वेटरन्स को कल्याण पदाधिकारी ने वेटरन्स बैज भी प्रदान किये। साथ ही पूर्व सैनिकों की संस्थाओं की उनके सेवाभाव से जरूरतमंद सैनिक एवं सिविलियन्स की प्रशंसा की। 

इस बर्ष 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस धूमधाम से मनाने की सहमति बनी एवं सोमवार जिला उपायुक्त महोदया से इस संदर्भ में एक प्रतिनिधिमंडल मुलाकात करेगा। 

कार्यक्रम को सफल बनाने में आर्मी यूनिट के 2आई सी लेफ्टिनेंट कर्नल मोहित जैन, यूनिट के जवानों के साथ-साथ सैनिक संस्था के भूषण सिंह, शैलेन्द्र सिंह, संजय श्रीवास्तव, दिनेश सिंह, अमित कुमार, देवेंद्र त्रिपाठी, गोविंद राय, राजकुमार कसेरा, अजय कुमार सिंह, अवधेश कुमार, मनोज सिंह, विवेक सिंह, आर के चौधरी, एच एम भारती, एस जी प्रसाद, बुद्धा बहादुर, सीताराम चौधरी, सुनील सिंह, दयाभूषण, शिवकुमार सिंह, रामजी सिंह, सुधीर सिंह आदि सैकडों गौरव सेनानी शामिल थे।

THE NEWS FRAME

Leave a Comment