पुराने जमीन विवाद को लेकर सिदगोड़ा में दो पक्षों में भयंकर मारपीट।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : सोमवार 26 दिसम्बर, 2022

जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना अंतर्गत विद्यापति नगर में सोमवार की सुबह पुराने जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट। 

जिसमें एक पक्ष के तीन लोग राहुल कुमार, मुकेश कुमार और अनिल कुमार तीनों भाइयों को दूसरे पक्ष के अनिल यादव, सुनील यादव और सुजीत यादव साथ ही उनके अन्य छह-सात लोगों के साथ मिलकर लोहे की रॉड से मारकर बुरी तरह घायल कर दिया।


मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को सुबह में एक पक्ष के सुनील यादव ने दूसरे पक्ष के राहुल कुमार की दुकान के सामने मिट्टी डाल दिया। जिससे राहुल कुमार ने उनसे पूछा कि मिट्टी क्यों डाला, इस बात को लेकर विवाद शुरू हो गया। उसके बाद सुनील यादव ने अपने साथियों के साथ मिलकर राहुल कुमार और उनके भाइयों को बुरी तरह लोहे की रॉड से हमला कर घायल कर दिया। 

बताया जा रहा है कि सुनील यादव सरकारी क्षेत्र में जवान का काम करता है। पीड़ित पक्ष ने सिदगोड़ा थाना में मामला दर्ज कराया है। घायलों में एक युवक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है, उसे एमजीएम अस्पताल से रिम्स अस्पताल रांची रेफर कर दिया गया है। वहीं दूसरी पक्ष ने सिदगोड़ा थाना में जाकर पहले पक्ष के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज किया है।

Leave a Comment