चक्रधरपुर (जय कुमार): पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर(इंग्लिश मीडियम) पंप रोड, शत्रुघ्न नगर, चक्रधरपुर के कक्षा UKG से THREE के भैया- वाहनों का वनभोज का आयोजन चाईबासा के रूँगठा गार्डेन पार्क में किया गया। बच्चे पार्क में आकर बहुत ही आनंदित हुए। बच्चों के बीच कई तरह के खेल का आयोजन किया गया।
बच्चों के साथ वनभोज में आचार्य दीदी जी एवं अधिकारी भी डांस करने लगे। साथ ही अपने ही विद्यालय पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चाईबासा विद्यालय का भी भ्रमण करते हुए बच्चे काफी प्रभुल्लित हुए।
वनभोज में अपने जमशेदपुर विभाग के विभाग प्रमुख श्रीमान तुलसी प्रसाद ठाकुर जी, अपने विद्यालय के सचिव श्रीमान दिलीप कुमार गुप्ता जी, प्रधानाचार्य आनंद चंद्र प्रधान, विद्यालय के आचार्य परिवार जयश्री दास, शांति देवी, मीना कुमारी,सौभीक घटक, निशा किरण बानरा आदि उपस्तिथ थे।
Read More : शहादत दिवस पर याद किए गए वीर शहीद शेख भिखारी एवं टिकैत उमराव सिंह