पी.एस.टी.-11 ने जीता चैम्बर प्रीमियर लीग-2024 का खिताब

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के द्वारा आयोजित तीन दिवसीय चौथे क्रिकेट प्रीमियर लीग (सीपीएल) जो दिनांक 16 जनवरी से आर्मरी ग्राउण्ड में खेला जा रहा था इसका फाईनल मैच दोपहर 12.00 बजे से शुरू हुआ जो पी.एस.टी.-11 और पीआरडब्ल्यू-11 के बीच खेला गया जिसमें पी.एस.टी.-11 ने पांच विकेट से जीत दर्ज की।  फाईनल मैच के मैन ऑफ द मैच विपिन अग्रवाल रहे।  यह जानकारी अध्यक्ष विजय आनंद मूनका एवं मानद महासचिव मानव केडिया ने संयुक्त रूप से दी। 

मानद महासचिव मानव केडिया ने बताया कि समापन समारोह दोपहर 2.00 बजे से आर्मरी गा्रउण्ड में ही आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि पूर्वी सिंहभूम के वरीय पुलिस अधीक्षक कौशल किशोर, भा.पु.से. एवं विशिष्ट अतिथि रतन लाल गुप्ता, अपर आयुक्त राज्य कर (प्रशासन) ने विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर तथा सभी खिलाड़ियों को सांत्वना पुरस्कार उन्हें सम्मानित किया गया।

THE NEWS FRAME

इस अवसर पर मुख्य अतिथि कौशल किशोर, भा.पु.से ने कहा कि यह खुशी की बात है व्यापारी उद्यमी भी अपने व्यापार एवं उद्यम के समय निकालकर खेलों के प्रति इस तरह का उत्साह रखते हैं जो आज के भागदौड़ भरी जिन्दगी में अति महत्वपूर्ण है और सिंहभूम चैम्बर व्यापारी एवं उद्यमियों को इसके लिये प्रेरित कर रही है यह काबिले तारीफ है।

विशिष्ट अतिथि राज्य कर (प्रशासन) के अपर आयुक्त रतन लाल गुप्ता ने भी चैम्बर के इस प्रयास को सराहा और कहा कि चैम्बर यूं ही व्यापारी उद्यमी हित के साथ खेलकूदों को भी बढ़ावा दे। अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने इस दौरान कहा कि चैम्बर के द्वारा व्यवसायी उद्यमियों के हित के साथ-साथ शहर और राज्य की जनसमस्याओं के निराकरण और भागदौड़ भरी जिन्दगी के बीच स्वस्थ्य जीवनशैली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से खेलकूदों आयोजन भी किया जाने लगा है जो जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।  

उपाध्यक्ष जनसंपर्क एवं कल्याण अभिषेक अग्रवाल गोल्डी एवं सचिव सुरेश शर्मा लिपु ने बताया कि सीपीएल के छः टीमों पीएसटी-11, एक्जिक्यूटिव-11, पीआरडब्ल्यू-11, टेªड-11, इंडस्ट्री-11 एवं टैक्स एंड फायनेंस-11  का चयन किया गया था जिसके बीच लीग मैच खेले गये।  इन लीग मैचों में आगे रहने के वाली चार टीमों के बीच सेमिफाईनल मैच बृहस्पतिवार, 18 जनवरी को सुबह 8.00 बजे से शुरू हुआ जिसमें पहला सेमिफाईनल पी.एस.टी.-11 बनाम इंडस्ट्री-11 के बीच खेला गया जिसमें पी.एस.टी.-11 ने 21 रनों से जीत दर्ज की।  इस मैच के मैन ऑफ द मैच राहुल शर्मा रहे। वहीं दूसरा सेमिफाईनल टैक्स एंड फायनेंस-11 बनाम पीआरडब्ल्यू-11 के बीच खेला गया जिसमें 5 विकेट से जीत दर्ज करते हुये फाईनल में जगह बनाई।  इस मैच के मैन ऑफ द मैच भूपेन्द्र यादव रहे। उक्त दोनों मैचों के विजेता टीम पी.एस.टी.-11 बनाम पीआरडब्ल्यू-11 के बीच फाईनल मैच खेला गया जो काफी रोमांचकारी रहा।  इसमें पी.एस.टी.-11 ने 5 विकेट से पीआरडब्ल्यू-11 के उपर जीत दर्ज की जिसके मैन ऑफ द मैच विपिन अग्रवाल रहे।

फर्स्ट रनरअप पीआरडब्ल्यू-11 तथा सेकेण्ड रनरअप टैक्स एंड फायनेंस-11 की टीम रही।

पूरे मैच के दौरान मैन ऑफ द सीरीज एवं बेस्ट बैट्समैन भूपेन्द्र यादव रहे जिन्होंने अपने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से मैचों में रोमांच पैदा कर दिया।  वहीं बेस्ट बॉलर लाला बधानी रहे और बेस्ट फील्डर मोहन लढ्ढा को चुना गया।

चैम्बर द्वारा आयोजित खेलों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य प्रायोजक के रूप में आदर्श अग्रवाल, त्रिवेणी इंजीकॉन प्रा0 लि0 (टीईपीएल) अशोक चौधरी, डगआउट रोहित डे, म्यूकी टेक्नोलॉजिस प्रा0 लि0 मोहित चौधरी, मोहित फोटोग्राफी सुभाशीष कुण्डु, रॉयल गेटवे रिसॉर्ट, मंदारमणी राहुल भालोटिया, बंजारा एवं तमाशा रंदीप सिंह, गणगौर एवं ब्राउनबंच  के अलावा अन्य प्रायोजकों ने भी इस टूर्नामेंट को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया।  इसके लिये चैम्बर की पूरी टीम इनका धन्यवाद करती है।

चैम्बर प्रीमियर लीग के चयनित छः टीमों के कप्तान प्रीतम जैन, मनीष जैन, राहुल शर्मा, भूपेन्द्र यादव, निखिल अडेसरा, निशांत संघी थे।

चैम्बर प्रीमियर लीग में अंपायर के रूप में राजू पाण्डे, अभिषेक कुमार, सुजीत कुमार एवं हेमन्त ठाकुर तथा कमेंटेटर के रूप में विकास प्रसाद को अपना योगदान देने के लिये चैम्बर की ओर से सम्मानित किया गया।  सीपीएल के लाईव स्कोरिंग क्रिक्स हीरो के शुभम ओझा के द्वारा किया गया।

उक्त मैच को सफल बनाने में अनंत मोहनका, मनोज गोयल, उमेश खीरवाल, मोहित मूनका, आनंद चौधरी, सुगम सरायवाला, सौरव संघी सन्नी, अमिष अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, अश्विनी अग्रवाल का महत्वपूर्ण योगदान रहा। 

आज के मैचों में खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन करने के लिये मैदान में अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष अनिल मोदी, अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, पुनीत कांवटिया, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सचिव अधिवक्ता अंशुल रिंगसिया, विनोद शर्मा, सुरेश शर्मा लिपु, कोषाध्यक्ष सीए अनिल कुमार अग्रवाल, संदीप मुरारका, सुमन नागेलिया, बिमल बाकरेवाल, राजेश रिंगसिया, विमल अग्रवाल, दीपक चेतानी, इन्द्रजीत सिंह बिन्द्रा, शुभम सेन, कमल मकाती, आकाश मोदी, अमित सरायवाला, रोहित काबरा के अलावा काफी संख्या में सदस्यगण उपस्थित थे।

Leave a Comment