पीतल का बर्तन चोरी करने वाला चोर हुआ गिरफ्तार।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

मानगो थाना अंतर्गत दिनांक 02.07.2023 को एम० सतीश के घर पर अज्ञात चोरों ने घुस कर चोरी की घटना को अंजाम दिया जिसकी शिकायत उन्होने मानगो थाना में की और अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया गया। मानगो ने अनुसंधान के क्रम में कांड में संलिप्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एक छापामारी टीम का गठन किया गया। गठित छापामारी टीम के द्वारा अभियुक्त कृष्ण कुमार उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया गया तथा उसके घर से कांड में चोरी किया गया सामान भी बरामद किया गया। 

बता दें की कृष्ण कुमार उर्फ सोनु की उम्र 24 वर्ष है और उसके पिता अनिल प्रसाद, पता- दाईगुटु रोड न0-01 नियर सरदुल फैक्ट्री के पास का रहने वाला है। उसके पास से एक हंडी पीतल का जिसके पेन्दे पर कालिख लगा हुआ। एक घड़ा पीतल का, एक छोटा घड़ा पीतल का और एक थाली पीतल का बरामद किया गया है। 

Leave a Comment