जगन्नाथपुर/जैंतगढ़ ( जय कुमार) : गीतिलिपी गांव के रामोसाई टोला में हुई हृदयविदारक घटना के बाद आज दिनांक 19 मार्च 2025 को जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक श्री सोनाराम सिंकु जी के दिशा-निर्देश पर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष ललित दोराईबुरु एवं विधायक प्रतिनिधि श्री रंजीत गगराई और प्रखंड कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों के साथ पीड़ित परिवारों से मिले।
परिवारों को क्रियाकर्म कार्यक्रम हेतु राशन एवं अन्य आवश्यक सामग्री प्रदान की गई, ताकि इस कठिन समय में उन्हें कोई परेशानी न हो। इस दौरान कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष ललित दोराईबुरु ने कहा, “माननीय विधायक जी ने स्पष्ट किया है कि पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता दी जाएगी। हम सिर्फ आज ही नहीं, बल्कि आगे भी उनके साथ खड़े रहेंगे और हर जरूरत में सहयोग करेंगे।”
इस दौरान मुख्य रूप से उपस्थित रहे स्थानीय मुखिया श्री जितेन्द्र पूर्ति, उपमुखिया सावित्री जेराई, पंचायत समिति सदस्य मेंजो पिंगुवा, रोशन पान, मथुरा लागुरी, दिनेश प्रधान, क्रांति तिरिया, लोकनाथ पान, रसिका लागुरी, बबलू गोप और गांव के ग्रामीण उपस्थित थे।