पीएम मोदी की विशाल जनसभा में उमड़ा जन सैलाब, झारखण्ड के गिरीडीह जिला के पेशम गांव में हुआ विशाल जनसभा

गिरिडीह: पीएम मोदी की विशाल जनसभा में उमड़ा जन सैलाब! कोडरमा लोकसभा और गिरिडीह के चार विधानसभा क्षेत्रों का केंद्र बिंदु माने जाने वाले पंचायत, गिरिडीह जिले के पेशम गांव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। इस जनसभा में लाखों लोग शामिल हुए, जो हेलीपैड से सभा स्थल तक पीएम मोदी के रोड शो में शामिल थे।

पीएम मोदी के लिए हेलीपैड पेशम से तीन किलोमीटर दूर बनाया गया था। मंगलवार को आयोजित इस जनसभा के लिए प्रशासन ने पूरी मुस्तैदी दिखाई। हेलीपैड से सभा स्थल तक प्रधानमंत्री मोदी की एक झलक पाने के लिए लाखों लोग कड़कड़ाती धूप में दोपहर से लेकर शाम 4:30 बजे तक इंतजार कर रहे थे। पेशम के अलावा सुइयाडीह, गादी, अम्बाटांड़, सरिया, बगोदर, हजारीबाग, गिरिडीह समेत कई अन्य स्थानों से भी लोग जनसभा में शामिल होने पहुंचे थे।

THE NEWS FRAME

यह भी पढ़ें : “स्नेहा की जिंदगी बचाने के लिए आगे आये समाजसेवी रवि जयसवाल”

इस जनसभा में उपस्थित विशाल जनसैलाब ने भाजपा सरकार पर अपना भरोसा जताया। अपने भाषण में प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष पर तीखे हमले किए। बिना किसी पार्टी का नाम लिए उन्होंने कहा, “यह वही इंडी गठबंधन के लोग हैं, जो मोदी को गोली मारने की धमकी दे रहे थे।”

प्रधानमंत्री ने गिरिडीह और कोडरमा में पीएम आवास योजना के तहत करीब डेढ़ लाख लोगों को पक्का मकान प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने कहा, “यदि इसी तरह लोगों का भरोसा बना रहा, तो मैं गारंटी देता हूं कि आने वाले समय में एक भी गरीब परिवार को कच्चे मकान में रहने को मजबूर नहीं होना पड़ेगा।”

उन्होंने आयुष्मान कार्ड योजना का भी उल्लेख किया, जिससे गरीबों को सस्ता और सुविधाजनक इलाज मिल सके। पीएम मोदी ने कहा, “हमने दर्जनों एम्स बनवाए हैं और देश के जवानों को आधुनिक हथियारों से सुसज्जित किया है ताकि देशवासी चैन की नींद सो सकें।”

पीएम मोदी ने जनता से अपील की कि यदि वे एक स्थिर सरकार चाहते हैं, तो अन्नपूर्णा देवी को भारी मतों से विजयी बनाएं। इस जनसभा में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, गांडेय विधानसभा उपचुनाव के भाजपा प्रत्याशी दिलीप वर्मा, कोडरमा विधायक नीता यादव, कोडरमा लोकसभा प्रभारी बिकास प्रीतम, जमुआ विधायक हाजरा, गिरिडीह के पूर्व सांसद रविंद्र पांडेय, प्रणव वर्मा, पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी, जिप अध्यक्ष मुनिया देवी, सरिया के युवा और कर्मठ पार्टी कार्यकर्ता बागोडीह पंचायत के नवीन पांडेय सहित कई अन्य वरिष्ठ नेता भी उपस्थित थे।

Leave a Comment