पिता अपने टूटे पैर के बावजूद घर में कचौड़ी बनाते है, जिसे ये दोनो बच्चे बेच कर घर चला रहे है।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड  

ये दो छोटे बच्चे देर रात तक कचौड़ी बेच कर अपने बुजुर्ग माता पिता (पिता का पैर टूट चुका है और मां बीमार रहती है), इस बुजुर्ग मां बाप के लिए दोनो पढ़ने वाले बच्चे आपको गमहरिया के सड़को पर दिख जायेंगे। इनकी जानकारी मिलते ही अक्षय जी ने तुरंत घर जा कर उनकी परिस्थितियो का जायजा लिया और तुरंत हर संभवत मदद भी की। इनके घर में ना लाइट है ना ही और कोई कमाने वाला, ना ही इनके पास कोई मोबाइल फोन। इन दोनों बच्चे के पढ़ाई के लिए और इस परिवार की मदद के लिए हमें आगे आना है और मिलकर मदद करना है। जो लोग भी मदद करना चाहते है वो जरूर आगे आए। 

वीडियो देखें : 


Leave a Comment