पिछले 3 दिनों से समता नगर एवं पारडीह में पानी की सपलाई बंद, बढ़ी परेशानी।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर   |   झारखण्ड 

पिछले 3 दिनों से समता नगर एवं पारडीह में पानी की सपलाई बंद होने के कारण क्षेत्र में काफी परेशानिया हो रही थी, जिस सिलसिले में आज भाजपा उलीडीह मंडल के युवा अध्यक्ष राहुल कुमार सुबह सुबह पानी टंकी पहुंचे। मौके पर मौजूद जलापूर्ति विभाग के कर्मचारियों ने बताया की वाल्व खराब हो गया है। अभी बनने में टाइम लगेगा। उसके बाद उन्होंने पानी विभाग के एसडीओ साहब से फोन पर बात की तो उन्होंने अस्वासन दिया है की कल से पानी चालू हो जायेगा। इस कार्य में युवामोर्चा मंडल के मंत्री आकाश साह, पारडीह निवासी रीतिकेश तिवारी, उपस्तिथ थे। 

Leave a Comment