Connect with us

क्राइम

पास जाकर बस इतना ही तो कहा होगा – “बाबा चलो खाना खा लो” और क्रोधित पिता ने मार डाला नन्ही परी को।

Published

on

THE NEWS FRAME

बेरहम पिता का एक तमाचा नन्ही बच्ची की मौत का सौदा कर देगा, न तो उसकी मां जानती थी, न तो उसका शराबी पिता और न ही खुद नन्ही अर्चना।

रिश्तों को शर्मसार करता एक व्यक्ति। नशा स्वयं के साथ ही अपनों का भी सर्वनाश कर देता है। इसके ढेरों प्रमाण आपको आपके आसपास ही मिल जाया करेंगे। जिसमें नशे के आदि आदमियों ने अपने परिवार के सदस्यों को ही मौत के घाट उतार दिया है। ऐसी ही एक घटना झारखंड के लोहरदगा जिले में घटी है। 

लोहरदगा : झारखंड के जिला लोहरदगा के सेन्हा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला गांव आराहांसा जहां एक शराबी बाप ने इतना नशा किया कि अपनी पांच वर्षीय बेटी को ही मौत के घाट उतार दिया।

सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार किया और मृत बच्ची के शरीर को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा के सदर अस्पताल में भेज दिया। 

जानकारी के मुताबिक गांव के लोग आरोपी को परदेसिया उरांव के नाम से पुकारते हैं। परदेसिया लोहरदगा के सेन्हा थाना क्षेत्र के आराहांसा गांव का रहने वाला है। गांव से बाहर ही वह काम करने जाया करता था। अभी कुछ दिनों पहले ही वह किसी ईंट भट्ठा से वापस अपने घर लौटा था।

बीते शुक्रवार की रात वह शराब के नशे में धुत अपने घर में सो रहा था। उसकी पत्नी ने खाना खिलाने को लेकर उसकी पांच वर्षीय बेटी अर्चना उरांव को उसे जगाने के लिए भेजा। बेटी अर्चना नन्हे-नन्हे कदमों से अपने पिता को प्यार से जगाने गई। और पास जाकर बस इतना ही कहा होगा – “बाबा चलो खाना खा लो, मां खाना खाने के लिए बुला रही है।”

इतना सुनकर नशे में धुत्त, बेहोश परदेसिया उरांव गुस्से में तमतमाता हुआ उठा और अपनी नन्ही बेटी को एक जोरका तमाचा मार दिया। नशे में वह समझ नहीं सका कि उसका यह तमाचा उसकी बेटी की अंतिम सांस होगी। तमाचा लगते ही उसकी बेटी का सिर सामने ही पड़ी किसी ठोस चीज से जाकर टकरा गई। और सिर पर चोट लगते ही नन्ही अर्चना इस दुनिया को छोड़ गई। बेरहम पिता का एक तमाचा नन्ही बच्ची की मौत का सौदा कर देगा, न तो उसकी मां जानती थी, न तो उसका शराबी पिता और न ही खुद नन्ही अर्चना।

क्या यह शराब और नशा नन्ही अर्चना को वापस ला सकता है?  नशे में लोग इतने बेसुध हो जाते हैं कि उन्हें स्वयं पर ही काबू नहीं रहता और वे नहीं जान पाते वे जो कर रहे हैं वह सही है या गलत। नशा के खिलाफ फैसला अब आपको करना है।

पढ़ें खास खबर– 

सावधान! आपका कार पार्किंग में सुरक्षित नहीं है।

झारखंडवासी झारखंड की वास्तविक महत्ता को समझते हुए स्वयं झारखंड में रोजगार का सृजन करें।

Xiaomi लाया है दुनियाँ का सबसे बेहतरीन टैबलेट। जो मचा देंगे धमाल, एक ही नजर में हो जाएंगे आप इन टैब्स के कायल।

दूध पिलाने वाली माताएं भी ले सकती हैं कोविड-19 का टीका। क्या एंटी बॉडी की जांच कराते रहने की आवश्यकता है? किन लोगों को कोरोना का टीका जरूर लेना चाहिए?


Continue Reading
Click to comment

0 Comments

  1. RevolutionPrabhat

    July 12, 2021 at 9:11 AM

    Behrm pita

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *