पार्षद महोदया के पहल पर हुआ आदित्यपुर-2, वार्ड 32 में राजस्व संग्रहण।

आदित्यपुर : आज दिनांक 26 जून 2021 प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक रोड नंबर 16, वार्ड 32, आदित्यपुर 2 शीतला मंदिर के सामने पार्षद महोदया श्रीमती मालती देवी के पहल पर होल्डिंग टैक्स से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या एवं होल्डिंग कर जमा हेतु होल्डिंग टैक्स कार्यालय के द्वारा शिविर लगाया गया। खासकर वार्ड 32 के कुछ निवासीयों का होल्डिंग टैक्स जमा नहीं हुआ था, उन्होंने सुविधाजनक तरीके से होल्डिंग टैक्स जमा किया। स्थानीय लोगों ने वार्ड 32 के पार्षद के द्वारा किये गए इस पहल को सराहा।

आज के इस शिविर में होल्डिंग टैक्स के माध्यम से 52719.00 रुपए की राशि जमा हो पाई है। जिसमें कुछ लोगों ने अपने सारे तकनीकी असुविधा को भी दूर किया है। श्रीमती शिल्पी पाल टैक्स कलेक्टर के द्वारा टैक्स लिया गया।

THE NEWS FRAME


Leave a Comment